देर रात 1 बजे हुआ एक्सीडेंट
टीआइ देवेंद्र मरकाम के मुताबिक, देर रात करीब 1 बजे जसपाल ढाबे के सामने बायपास पर कार एक्सीडेंट हुआ, जिसमें धीरज (20) पिता किशोर पटेल निवासी ग्राम ढाकला, मंडलेश्वर (खरगोन) और ध्रुव (20) पिता डालूराम पाटीदार निवासी धरगांव, मंडलेश्वर (खरगोन) की मौत हुई है। आशंका है कि कार किसी वाहन से टकराकर पलट गई। इससे दो युवकों की मौत हो गई, वहीं घायल 3 युवकों की जानकारी जुटा रहे हैं।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बायपास पर दुर्घटनास्थल के पास ट्रैक्टर एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच में शामिल किया है। क्षतिग्रस्त कार देख लग रहा है कि उसकी गति अधिक रही होगी। गमगीन परिजनों से पुलिस को पता चला है कि धीरज और ध्रुव शहर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे।
रात को घूमने निकले थे दोस्त
रात में धीरज दोस्तों के साथ कार से घूमने निकला था। एक्सीडेंट में तीन और युवक घायल हुए हैं। सभी का उपचार निजी हॉस्पिटल में जारी है। पुलिस उनके संबंध में जानकारी जुटा रही है। थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम निकल गए।
कार के उड़ गए परखच्चे
पुलिस घटनास्थल पर जांच करने पहुंची तो सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त कार (एमपी-09एएन 4437) मिली। कार का अगला हिस्सा और छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आई। एयर बैग खुले थे। सीट पर खून पड़ा था।