scriptअभी-अभी बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत 8 घायल, मचा हड़कंप | Bageshwar Dham Accident 1 devotee died and 8 injured due to tent collapse | Patrika News
छतरपुर

अभी-अभी बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत 8 घायल, मचा हड़कंप

Bageshwar Dham Accident : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि, सुबह की आरती के बाद अचानक क्षेत्र में हुई तेज बारिश के दौरान टेंट गिरने से उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब 8 […]

छतरपुरJul 03, 2025 / 02:15 pm

Faiz

Bageshwar Dham Accident

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत 8 घायल (Photo Source- Patrika)

Bageshwar Dham Accident : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि, सुबह की आरती के बाद अचानक क्षेत्र में हुई तेज बारिश के दौरान टेंट गिरने से उत्तर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठे हो गए थे। इसी दौरान अचानक टेंट का एक हिस्सा ढह गया, जिससे ये दुखद घटना घटी है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

Bageshwar Dham Accident
टेंट गिरने से यूपी से आए इस श्रद्धालु की मौत (Photo Source- Patrika)
ऐसे में प्रशासन के बचाव दल ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजना शुरु कर दिया है। जहां उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद उस समय हुआ, जब क्षेत्र में बारिश हो रही थी। इसी बारिश बारिश से बचने के लिए कई श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठे हो गए थे। इसी बीच टेंट में पानी भरने से वो भरभराकर गिर पड़ा। इसी टेंट का एंगल उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पास चौरी सिकंदरपुर जिला वस्ती के रहने वाले श्यामलाल कौशल के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य लोगों को टेटं की चपेट में आकर चोटें आई हैं। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि शव का पोस्टमार्टम कराकर फरिजन के सुपुर्द भी कर दिया गया है।

यूपी से आया था परिवार

मृतक के परिजन राजेश कुमार कौशल ने बताया कि, वे उत्तर प्रदेश में अयोध्या के पास चौरी सिकंदरपुर जिला बस्ती के रहने वाले हैं ओर इस घटना में राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल उम्र 50 वर्षीय का मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, यूपी निवासी 6 लोगों के परिवार के सदस्य कार में सवार होकर बुधवार रात को ही बागेश्वर धाम आए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर पंडित शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ में भारी बारिश के साथ लेंड स्लाइड, यात्रा रोकी, ग्राउंड जीरो पहुंचा पत्रिका

बुजुर्ग की मौत, परिवार के ही 4 अन्य घायल

राजेश ने बताया कि, टेंट से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं।

Hindi News / Chhatarpur / अभी-अभी बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत 8 घायल, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो