50 लोगों ने किया हमला
कालरा के मुताबिक कुछ दिन पहले निगम के एक अधिकारी यतीन्द्र यादव से मेरा विवाद हुआ था। उन्होंने मुझे जीतू यादव का नाम लेकर धमकाया तो मैंने कह दिया था जीतू यादव तोप हैं क्या? इसके करीब दस दिन बाद शुक्रवार( 3 जनवरी) को अधिकारी ने ऑडियो वायरल कर दिया। शुक्रवार रात भी जीतू यादव का फोन आया और उन्होंने मुझे धमकाया। शनिवार को 50-60 लोगों ने दिन में मेरे घर पर हमला कर दिया। मेरी मां, मौसी, पत्नी और बेटे को मारा। मेरे बेटे को निर्वस्त्र कर सभी के सामने मारपीट(Kamlesh Kalra Jitu Yadav News) की और इसका वीडियो भी बनाया। कमलेश कालरा ने आगे कहा कि, यादव ने फोन पर कहा था कि अब रोज हमले होंगे। तुमने मेरा नाम कैसे लिया, मेरी इज्जत क्यों खराब की। बेटे को पेट और पीठ पर चाकू लगे हैं। बेटे का वीडियो बनाया।दो बार सीएम से की मुलाकात
पार्षद कालरा(Kamlesh Kalra Jitu Yadav News) व परिजन ने एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। विधायक गौड़ ने हमले की जानकारी दी। सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष से बात करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने फिर से सीएम से मुलाकात की और बेटे का वीडियो भी दिखाया और घटना की जानकारी दी।इंदौर 4 से जुड़े पार्षद व अन्य को लेकर भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। यहां विधायक मालिनी गौड़ ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से जीतू यादव की शिकायत की थी। शर्मा ने भरोसा दिलाया कि अनुशासन समिति दोषी पर कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर, निगम अधिकारी यतीन्द्र यादव ने भी जूनी इंदौर पुलिस को कालरा पर प्रताड़ना सहित अन्य आरोप लगाकर लिखित शिकायत की है। शर्मा को मजदूर एसोसिएशन सहित अन्य संघों ने ज्ञापन सौंपकर कालरा पर आरोप लगाए हैं।
बातचीत हुआ था वायरल
कालरा: जीतू भैया, कमलेश बोल रहा हूं।जीतू: अरे पहलवान साहब, आप हो क्या?
कालरा: जीतू भैया, मेरी मां बुजुर्ग हैं। प्लीज उन्हें बोलो, मेरे घर से हटाओ।
जीतू: मेरे घर भी बहुत बुजुर्ग हैं, सबके सामने मेरी बेइज्जती करोगे।
कालरा: मैं कोई पहलवान नहीं हूं, मैं आपसे माफी मांग लेता हूं, वीडियो भी बना लेता हूं।
जीतू: बनाकर डालो वीडियो।
कालरा: डाल दूंगा, उन्हें बोलो चले जाएं, मेरी मां बुजुर्ग है, आप ऐसा मत सोचो।
जीतू: तू है कौन? पार्षद है इसलिए इतनी इज्जत रह गई। नहीं तो बताता जीतू कौन है।
कालरा: उसने जीतू एमआइसी नहीं बोला, इसलिए ऐसा हुआ, केवल जीतू बोला।
जीतू: साफ बोल रहा है वह जीतू यादव।
कालरा: हां भैया, पहले इन्हें हटा दो प्लीज।
जीतू: ओके बोलता हूं।