अतिथियों के साथ भोजन होगा व उद्योग जगत व अन्य क्षेत्र के प्रमुखों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। दोपहर 3 बजे मुख्य आयोजन में शामिल होंगे, जहां एमपी लॉकर व लघु फिल्म का लोकार्पण और एक ब्रोशर का अनावरण डॉ. यादव करेंगे। बाद में कुछ एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।
अंडर ग्राउंड मेट्रो पर जल्द होगा फैसला
चर्चा के दौरान इंदौर के मास्टर प्लान का जिक्र भी आया जिसको लेकर खुलकर स्पष्ट नहीं किया गया लेकिन मेट्रो ट्रेन के शहर में अंडरग्राउंड करने पर कहना था कि जल्द ही उसका निराकरण होने वाला है। इसको लेकर बैठक होने वाली है। वहीं, पूर्व व पश्चिमी आउटर रिंग रोड को बड़ी सौगात बताया जा रहा है, जिससे शहर के ट्रैफिक को राहत मिलेगी। गुजरात व महाराष्ट्र के वाहनों को सीधा फायदा होगा।
आइआइएम से एमओयू
भोंडवे ने बताया कि कॉन्क्लेव में हुडको भी शामिल होने वाला है, जो स्थानीय निकायों को 50 हजार करोड़ रुपए तक का लोन देने को तैयार है। इसके साथ आइआइएम इंदौर के साथ सिंहस्थ को लेकर एमओयू होना है। उज्जैन में रोपवे को लेकर फ्रांस की कंपनी भी आ रही है। मोबिलिटी में यूनिफॉर्म मोबिलिटी कार्ड भी होगा, जो सभी सुविधाओं में उपयोगी साबित रहेगा।
आयोजन में होंगे चार सत्र
सुबह 11 से 12.10 बजे तक: 1. शहरी उत्कृष्टता के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग और 2. विकास केंद्र के रूप में शहर दोपहर 12.20 से 1.30 बजे तक: 3. ग्रीन प्रिंट्स: टिकाऊ शहरी भविष्य का निर्माण और 4. भविष्य के शहरों के लिए गतिशीलता
इन पर रहेगा फोकस
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि चार सेक्टर को पुश किया है। इनमें अर्बन ग्रीन में पौधरोपण, स्वच्छता, वेस्ट टू एनर्जी व गैस शामिल हैं। अर्बन मोबिलिटी में बस, ट्रेन, मेट्रो सहित सभी साधन हैं, जिसमें उज्जैन में रोपवे तैयार किया जा रहा है। अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर में सभी शहरों में इन्फ्रा चाहे रियल एस्टेट, पीपीपी, हाउसिंग, इंडस्ट्रियल टाउनशिप, होटल को लिया गया है। आयोजन में क्रेडाई, नगर निगम, आइडीए, स्मार्ट सिटी, हाउसिंग बोर्ड, मेट्रो, हुडको, एलआइसी सहित कई संस्थाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।