scriptइस शहर में लगे ‘अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा’ के बड़े-बड़े पोस्टर… | mp news after pahelgam attack name asking banner viral in indore | Patrika News
इंदौर

इस शहर में लगे ‘अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा’ के बड़े-बड़े पोस्टर…

mp news: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद धर्म पूछकर व्यापार करने की पोस्टर पर लिखी है बात, सोशल मीडिया पर हुए वायरल…।

इंदौरMay 03, 2025 / 04:53 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में लगे कुछ पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और चर्चाओं का विषय बन गए हैं। ये पोस्टर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लगाए गए हैं। बड़े पोस्टरों में लिखा है कि अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा। इन पोस्टर्स पर बजरंग दल और वीएचपी का नाम भी लिखा है लेकिन इन दोनों की तरफ अब तक इन पोस्टर्स पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शहर में लगे बड़े-बड़े पोस्टर

इंदौर में सेंट्रल जेल के बाहर जो पोस्टर लगा है उसमें लिखा है- अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा। इसके साथ ही पोस्टर पर पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शवयात्रा की तस्वीर है, जिसमें उनकी पत्नी हिमांशी बैठी हुई दिख रही हैं। नीचे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद इंदौर विभाग लिखा हुआ है। ये पोस्टर कुछ ही जगहों पर लगे हुए हैं पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/sagar-news/love-jihad-farhan-posed-as-golu-and-love-trap-make-physical-relations-19570415" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/sagar-news/love-jihad-farhan-posed-as-golu-and-love-trap-make-physical-relations-19570415" target="_blank" rel="noopener">माथे पर तिलक लगाकर मंदिर घुमाने ले जाता था, 6 महीने बाद खुला राज..

देखें वीडियो-


छप्पन पर विरोध में था विवादित पोस्टर

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंदौर में ही कुछ दिनों पहले छप्पन दुकान पर विवादित पोस्टर लगे थे जिनमें लिखा था सुआरों और पाकिस्तानी नागरिकों की नो एंट्री। इस पोस्टर में सुअर को पाकिस्तानी सेना के जनरल के तौर पर दिखाया गया था। ये पोस्टर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

Hindi News / Indore / इस शहर में लगे ‘अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा’ के बड़े-बड़े पोस्टर…

ट्रेंडिंग वीडियो