MP News: मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने गुंडे-बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अनोखी सजा शुरु की है। जहां पुलिस अनोखी सजा देकर सोशल वर्क करा रही है। अधिकारियों ने बदमाशों को थाने परेड कराई, डोजियर भरवाया और फिर सभी को ट्रैफिक जैकेट पहनाकर शहर के व्यस्ततम चौराहे का यातायात संभालने को कहा। इस दौरान सभी ट्रैफिक संभालने में जुटे रहे।
दरअसल, जोन-2 डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, गुरुवार को लसूड़िया थाने में टीआइ तारेश सोनी की टीम ने आदतन अपराधी, निगरानी बदमाशों को एकत्रित किया। थाने आए बदमाश आए दिन मारपीट व अन्य वारदात में लिप्त रहते हैं। थाना स्टाफ ने सभी की परेड ली। नियमों के तहत बदमाशों के डोजियर फार्म तैयार किए गए, जिसमें बदमाशों से जुड़ी सभी जानकारी भरी गई।
आगे डीसीपी ने कहा कि इसके बाद टीम सभी बदमाशों को देवासनाका चौराहा लेकर पहुंची। यहां सभी बदमाशों को ट्रैफिक बेल्ट, ट्रैफिक जैकेट पहनाए गए। देर तक सभी बदमाशों ने चौराहे का ट्रैफिक संभाला। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने आए बदमाशों को टीआइ और उनकी टीम ने भविष्य में अपराध न करने की हिदायत भी दी है।
Hindi News / Indore / एमपी के इस शहर में गुंडे-बदमाशों ने संभाला ट्रैफिक, हैरान रह गए लोग