नाम बदलकर किराए पर लिया बीजेपी नेता का घर
राजनगर इलाके के भवानी नगर में बीजेपी नेत्री कृष्णा यादव का एक मकान है। इस मकान में करीब चार महीने से एक युवक किराए से रह रहा था। युवक खुद का नाम दिनेश बताता था उसके साथ एक महिला व एक बच्चा भी रहता था। मकान किराए पर लेने के कुछ दिन बाद ही उस मकान में लड़कियां आने लगीं। रात में लड़कियां आती थीं और नशा करती थीं, घर को अश्लीलता का अड्डा बना दिया गया था जिसके कारण स्थानीय रहवासी परेशान थे।
होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती..
‘दिनेश’ निकला मोहम्मद दानिश खान
मकान में हो रही अश्लीलता और नशे के कारण परेशान लोगों का सब्र टूट गया और जब स्थानीय लोगों ने दिनेश को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसके पास कोई वैध हिंदू नाम की आईडी नहीं मिली। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। हंगामा होता देख युवक वहां से भाग गया लेकिन कुछ देर बाद उसने महिला व बच्चे को लेने के लिए एक रिक्शा भेजा। लोगों ने रिक्शे वाले को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया जिसने अपना नाम मोहम्मद दानिश खान बताया है वो जूना रिसाला का रहने वाला है।