7 दिनों तक होगी भारी बारिश बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है और 6 और 7 जुलाई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में इसकी तीव्रता चरम पर होगी।
पूर्वी और मध्य भारत में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। 4 से 10 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है। 4 से 7 जुलाई के दौरान झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, 4 जुलाई और 7 से 9 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर -पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 10 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। IMD के मुताबिक 4, 5 और 8 से 10 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में बारिश होगी।
पश्चिम भारत में भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और 04-08 जुलाई के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा होगी।