scriptखुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 9300 करोड़ की सब्सिडी | mp news, electricity consumers will get subsidy of Rs 9300 crore | Patrika News
इंदौर

खुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 9300 करोड़ की सब्सिडी

अगामी वित्तीय वर्ष में मार्च अंत तक नौ हजार तीन सौ करोड से अधिक की कुल Electricity Subsidy दी जाएगी।

इंदौरJan 06, 2025 / 10:46 am

Avantika Pandey

Electricity Subsidy In MP

Electricity Subsidy In MP

Electricity Subsidy In MP : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में स्मार्ट मीटर लगातार बढ़ा रही है। अब तक मालवा-निमाड़ में 9 लाख 20 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर इंदौर में लगे हैं। वहीं अगामी वित्तीय वर्ष में मार्च अंत तक नौ हजार तीन सौ करोड से अधिक की कुल सब्सिडी(Electricity Subsidy In MP) दी जाएगी।
ये भी पढें – 200 करोड़ में बनेगा 6 मंजिला ग्रीन आइटी पार्क

कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया, अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों की तेजी से स्थापना हो रही है। वर्तमान में इंदौर जैसे महानगर के अलावा उज्जैन, रतलाम जैसे अन्य बड़े नगर, जिला मुख्यालयों, नपा क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं के यहां प्राथमिकतापूर्वक नि:शुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इंदौर शहर में अब तक 4 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उज्जैन शहर में करीब 82 हजार, रतलाम शहर में 81 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। देवास में 55 हजार, खरगोन में 44250 स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं। रतलाम, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, खंडवा, बड़वानी, आगर, बुरहानपुर क्षेत्र में अब भी स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं।
ये भी पढें – MPPSC परीक्षा 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है आखिरी तारीख, देखें पूरी डिटेल

ऊर्जस एप पर लाइव

मीटर लगाने के बाद रीडिंग बिलिंग संबंधी विवादों में कमी आई हैं। ये स्मार्ट मीटर बिजली कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव हैं। उपभोक्ता कहीं से भी अपने घर की खपत ऊर्जस एप पर देख सकता हैं।

9300 करोड़ की सब्सिडी

ऊर्जा विभाग द्वारा पात्र बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी(Electricity Subsidy In MP) का लाभ दिया जा रहा है। जारी वित्तीय वर्ष के दौरान औसत सवा 48 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है। जारी वित्तीय वर्ष में मार्च अंत तक नौ हजार तीन सौ करोड से अधिक की कुल सब्सिडी दी जाएगी।

Hindi News / Indore / खुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 9300 करोड़ की सब्सिडी

ट्रेंडिंग वीडियो