इंदौर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मुस्तैद रहते हैं। हाल ही में राजेंद्र नगर के पास रेतीमंडी पर एक युवक द्वारा ऑनलाइन पैकेट में कचरा भरके फेंका गया था। कचरे के ढेर के पास नगर निगम की टीम पहुंची। जिसमें उन्हें पैकेट मिला। उसकी मदद से टीम ने नाम और लोकेशन ट्रेस करके युवक का घर ढूंढ लिया। जिसके बाद उसको समझाइश देकर 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की। अब सोशल मीडिया पर सफाई कर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विजय नगर इलाके के रहने वाले सुंधाशु ने ऑनलाइन शॉपिंग के कचरे का पैकेट रात के अंधेरे में बिजनेस पार्क के बगल में फेंक दिया था। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों ने नाम और पता ट्रेस करके युवक के घर पहुंच गए। युवक घर पर सो रहा था। इसी दौरान टीम द्वारा उसे फोन करके घर के बाहर बुलाया गया और समझाया गया कि इधर-उधर कचरा न फेंके। कचरे को नगर निगम की गाड़ी में ही फेंके। साथ ही मकान मालिक के द्वारा भी समझाइश दी गई कि दोबारा शिकायत आने पर कमरा खाली करा दिया जाएगा। बाद में टीम ने युवक को सबक सिखाने के लिए चालानी कार्रवाई की।
शहर में सिर्फ नगर निगम के सफाईकर्मी ही नहीं बल्कि आम जनता भी जागरूक है। ताजा मामला पॉश इलाके का है। यहां पर संतोष (परिवर्तित नाम) द्वारा रोड के किनारे काले प्लास्टिक में भरकर कचरा फेंका जा रहा था। जिसको पास में रहने वाले युवक ने टोका कि यह कचरा डस्टबिन या फिर कचरा गाड़ी में डाले। शख्स के द्वारा बहस की जाने लगी तो युवक ने फोटो खींचकर नगर निगम की टीम को भेज दिया। जिसके बाद टीम ने गाड़ी नंबर ट्रेस करके शख्स पर चालानी कार्रवाई की।