scriptसड़क किनारे फेंका कचरा, सोते वक्त आया फोन…’भरिए 500 रुपए चालान’ | mp news Garbage thrown on roadside, phone call came while sleeping Pay challan | Patrika News
इंदौर

सड़क किनारे फेंका कचरा, सोते वक्त आया फोन…’भरिए 500 रुपए चालान’

MP News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नगर-निगम की टीम ने कचरा फेंकने वाले पर चालानी कार्रवाई की।

इंदौरMar 01, 2025 / 04:45 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: देशभर में इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन क्यों है, इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। यहां के सफाईकर्मी अपने काम के प्रति कितने डेडिकेटेड हैं और कितने ईमानदार है यह भी पता चल रहा है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सफाईकर्मी खुले में फेंके गए कचरे के ढेर में से किस तरह कचरा फेंकने वाले का नाम-पता ढूंढ निकालते हैं और उसका सख्ती से चालान भी बना देते हैं।
इंदौर शहर लगातार 7 बार से स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है। इंदौर 8वीं बार भी नंबर वन का खिताब बरकरार रखना चाहता है। इसी सिलसिले में स्वच्छता सर्वेक्षण की एक टीम मध्यप्रदेश के दौरे पर है। इस टीम के सदस्य इंदौर और भोपाल सहित अन्य शहरों में सर्वे कार्य कर रहे हैं। जल्द ही स्वच्छता रैंकिंग का रिजल्ट भी आ जाएगा। इंदौरियों की जागरूकता और सफाईकर्मियों की मेहनत से इस बार भी इंदौर नंबर वन का खिताब बरकरार रख सकता है।
केस नंबर 1
इंदौर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मुस्तैद रहते हैं। हाल ही में राजेंद्र नगर के पास रेतीमंडी पर एक युवक द्वारा ऑनलाइन पैकेट में कचरा भरके फेंका गया था। कचरे के ढेर के पास नगर निगम की टीम पहुंची। जिसमें उन्हें पैकेट मिला। उसकी मदद से टीम ने नाम और लोकेशन ट्रेस करके युवक का घर ढूंढ लिया। जिसके बाद उसको समझाइश देकर 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की। अब सोशल मीडिया पर सफाई कर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
केस नंबर 2
विजय नगर इलाके के रहने वाले सुंधाशु ने ऑनलाइन शॉपिंग के कचरे का पैकेट रात के अंधेरे में बिजनेस पार्क के बगल में फेंक दिया था। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों ने नाम और पता ट्रेस करके युवक के घर पहुंच गए। युवक घर पर सो रहा था। इसी दौरान टीम द्वारा उसे फोन करके घर के बाहर बुलाया गया और समझाया गया कि इधर-उधर कचरा न फेंके। कचरे को नगर निगम की गाड़ी में ही फेंके। साथ ही मकान मालिक के द्वारा भी समझाइश दी गई कि दोबारा शिकायत आने पर कमरा खाली करा दिया जाएगा। बाद में टीम ने युवक को सबक सिखाने के लिए चालानी कार्रवाई की।
केस नंबर 3
शहर में सिर्फ नगर निगम के सफाईकर्मी ही नहीं बल्कि आम जनता भी जागरूक है। ताजा मामला पॉश इलाके का है। यहां पर संतोष (परिवर्तित नाम) द्वारा रोड के किनारे काले प्लास्टिक में भरकर कचरा फेंका जा रहा था। जिसको पास में रहने वाले युवक ने टोका कि यह कचरा डस्टबिन या फिर कचरा गाड़ी में डाले। शख्स के द्वारा बहस की जाने लगी तो युवक ने फोटो खींचकर नगर निगम की टीम को भेज दिया। जिसके बाद टीम ने गाड़ी नंबर ट्रेस करके शख्स पर चालानी कार्रवाई की।

Hindi News / Indore / सड़क किनारे फेंका कचरा, सोते वक्त आया फोन…’भरिए 500 रुपए चालान’

ट्रेंडिंग वीडियो