scriptएमपी के इस शहर में 4000 लोकेशन पर आसमान छूएंगे प्रॉपर्टी के दाम.. | mp news Property will become expensive at 4000 locations in Indore | Patrika News
इंदौर

एमपी के इस शहर में 4000 लोकेशन पर आसमान छूएंगे प्रॉपर्टी के दाम..

mp news: अप्रैल 2025 से लागू होगी नई गाइडलाइन, 5 से 156 फीसदी तक गाइडलाइन बढ़ेगी..।

इंदौरMar 01, 2025 / 06:49 pm

Shailendra Sharma

indore property
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रॉपर्टी के दामों में एक बार फिर इजाफा होने वाला है। अप्रैल 2025 से लागू होने वाली नई गाइड लाइन को लेकर मंथन अंतिम दौर में चल रहा है। जिला उप मूल्यांकन समिति ने 4000 लोकेशनों को चिन्हित कर लिया है जिन पर बढ़ोत्तरी की जा रही है। 5 से 156 फीसदी तक गाइडलाइन बढ़ेगी, जिसका औसत करीब 20 फीसदी आ रहा है। जल्द ही प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति के सामने रखा जाएगा।
इंदौर में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसका असर रजिस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। जमीन खरीदने पर बड़ी कंपनियां अपना पैमेंट बैंक से करती हैं तो प्लॉट लेने वाले भी लोन ले रहे हैं। इससे जमीन की बाजार कीमत यानी असल कीमत पर अब रजिस्ट्री हो रही है। उसको आधार बनाकर एआइ ने रजिस्ट्रार विभाग को डाटा पेश किया, जिस पर जिला उपमूल्यांकन समिति ने अपनी रिपोर्ट से मिलान कर लिया है। इसके आधार पर इंदौर जिले में करीब 4000 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ाने प्रस्ताव तैयार किया गया। प्रस्ताव के हिसाब से औसत 20% की बढ़ोतरी पूरे जिले में हो रही है। अब मार्च के प्रथम सप्ताह में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें

एमपी में कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट, ये है वजह…



इससे पहले 2024-25 के मध्य इंदौर की गाइडलाइन को दूसरी बार बढ़ाने को लेकर मंथन हुआ था। इस दौरान एआइ की रिपोर्ट के आधार पर 469 लोकेशन पर 5 से 261 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया। जिला मूल्यांकन समिति के बाद केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने हरी झंडी दे दी थी, लेकिन सरकार से मंजूरी नहीं मिली। गौरतलब है कि 2024-25 के लिए 2351 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ाई गई थी।

Hindi News / Indore / एमपी के इस शहर में 4000 लोकेशन पर आसमान छूएंगे प्रॉपर्टी के दाम..

ट्रेंडिंग वीडियो