एलपीजी गैस टैंकर से रिसाव होने से मची अफरा तफरी। फोटो- पत्रिका
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना महू-नीमच रोड स्थित चौपाटी के पास की है जहां शुक्रवार दोपहर एलपीजी गैस से भरे टैंकर के वाल्व में लीकेज से अफरा-तफरी मच गई। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) का घरेलू गैस से भरे सिलेंडर से जैसे ही लोगों ने ऊपर की तरफ से गैस का रिसाव होता लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
टैंकर से गैस रिसाव होने की सूचना मिलते ही किशनगंज और सेक्टर-1 पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले तो रहवासी क्षेत्र से टैंकर को दूर ले जाया गया। दूर ले जाने के बाद सुनसान रोड पर गैस कंपनी के एक्सपर्ट्स की मदद से लीकेज को रिपेयर कराया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को दोबारा रवाना किया गया। लीकेज के दौरान मुख्य मार्ग पर यातायात को बंद कर वाहनों को डायवर्ट किया गया।
करीब 3 बजे भारत पेट्रोलियम के सेफ्टी ऑफिसर शंकर मनावी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड और विशेषज्ञों की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सेफ्टी सूट पहनकर टैंकर की जांच की और लीकेज वाले एसआईवी वाल को बदलकर स्थिति को नियंत्रित किया। टैंकर में करीब 17 टन एलपीजी गैस भरी हुई थी, जिससे क्षेत्र में किसी भी चिंगारी से बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी। सेफ्टी टीम ने टैंकर के मास्टर स्विच को बंद कर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निष्क्रिय किए और एमपीईबी की सहायता से पास की पावर लाइन को भी बंद करवाया गया। साथ ही पानी के बुलबुले से अन्य संभावित लीकेज की जांच भी की गई।