पूरा मामला छत्रीपुरा का बताया जा रहा है। यहां पर रविवार की शाम बच्ची हमीद के यहां पर अपने भाई के साथ गई थी। जब वह घर लौटी तो रो रही थी। परिजनों ने कारण पूछा तो बच्ची ने हमीद को गंदा बताया। उसने बच्चे को कमरे में ले जाकर चेहरे को छुआ और गलत हरकतें की।
लॉलीपॉप देकर मनाने में लगा
जैसे बच्चे के भाई ने रोने की आवाज सुनी तो वह कमरे पहुंच गया। जहां पर हमीद के द्वारा दोनों चुप रखने के लिए लॉलीपॉप दी गई और कहा गया कि ये बात वह किसी को नहीं बताए। परिवार ने बच्ची के पिता को फोन कर बुलाया और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।