scriptइंदौर मेट्रो को ग्रीन सिग्नल! इसी महीने मिल सकती है सौगात | Green signal to Indore Metro Soon big gift can be this month to Indories | Patrika News
इंदौर

इंदौर मेट्रो को ग्रीन सिग्नल! इसी महीने मिल सकती है सौगात

Indore Metro: इंदौरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी इसी महीने मिल सकती है मेट्रो की सौगात

इंदौरFeb 11, 2025 / 10:34 am

Sanjana Kumar

Indore Metro

Indore Metro

Indore Metro: शहरवासियों का मेट्रो ट्रेन में सफर करने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। कमर्शियल रन से पहले सेफ्टी ऑडिट करने कमिश्नर मेट्रो रेल सिक्योरिटी की टीम ने सोमवार को सिविल कार्यों का फाइनल निरीक्षण किया। हर विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की रिपोर्ट देखी। गांधीनगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक 5.8 किमी में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े हर छोटे-बड़े काम को बारिकी से जांचा।
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के अधिकारी ने बताया कि सभी दस्तावेज सीएमआरएस टीम को पहले ही सौंप दिए गए हैं। सोमवार और मंगलवार के निरीक्षण के बाद दिल्ली में दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। ग्रीन सिग्नल मिलते ही मेट्रो का कमर्शियल रन इसी महीने से शुरू हो सकता है।
निरीक्षण में सबकुछ सही मिलने पर ही सीएमआरएस की टीम ओके रिपोर्ट देगी। जिम्मेदारों के दावे के अनुसार मेट्रो का दिसंबर 2024 में कमर्शियल रन नहीं हो पाया। अब एमपीएमआरसीएल के अधिकारियों ने कमर कस ली है। सीएमआरएस की टीम के निरीक्षण से पहले स्थानीय अधिकारियों ने भी पिछले दिनों पांच स्टेशन, जन सुविधा और ट्रैक सुरक्षा के पैरामीटर्स की जांच की थी।

जांच में इन पर फोकस

– ट्रैक की सुरक्षा।
– ट्रैक के नट-बोल्ट की जांच।
– सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करना।
– स्टेशन निर्माण में उपयोगी उपकरणों को जांचना।
– लोक सुविधा के लिए लगाए गए सिस्टम का ट्रायल करना।

Hindi News / Indore / इंदौर मेट्रो को ग्रीन सिग्नल! इसी महीने मिल सकती है सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो