script‘बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटे बचा लो’ की तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे लोग | mp news Nitin Padiar suicide case People came out on street carrying placards | Patrika News
इंदौर

‘बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटे बचा लो’ की तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे लोग

mp news: नितिन पड़ियार खुदकुशी केस में परिवार, लोगों ने जिम्मेदारों के खिलाफ किया प्रदर्शन, दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर मरीमाता चौराहे पर किया चक्काजाम..।

इंदौरJan 23, 2025 / 08:40 pm

Shailendra Sharma

indore news
mp news: ‘बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटे बचा लो’ कुछ इस तरह की तख्तियां लेकर जब इंदौर शहर में लोग सड़क पर उतरे और चौराहे पर जाम लगाकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। मामला नितिन पड़ियार सुसाइड केस का है नितिन ने अपनी पत्नी व उसके परिवार वालों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था और उसने दो सुसाइड नोट भी छोड़े थे। एक सुसाइड नोट में नितिन ने लिखा था- भारत सरकार से यह विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं।
indore

सोमवार रात को किया था सुसाइड

इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले 28 साल के नितिन पड़ियार ने सोमवार 20 जनवरी की रात को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नितिन के परिजन ने बताया था कि नितिन की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी और बीते कई दिनों से उसे उसकी पत्नी व परिवार वाले परेशान कर रहे थे। कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था और तलाक के बाद भरण-पोषण के साथ ही पत्नी अलग से 30 लाख रूपए मांग रही थी।

यह भी पढ़ें

शहर में घुसा तेंदुआ, छत से लगाई छलांग तो मची भगदड़, देखें वीडियो

nitin padiyar


सुसाइड नोट में बताई आपबीती

मृतक नितिन ने अपने सुसाइड नोट में कई बातें लिखी थीं। उसने लिखा था ‘मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं। मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं, अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़की और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।
इसके साथ ही नितिन ने सुसाइड नोट में ये भी लिखा था कि- युवाओं से मेरा निवेदन है कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें। अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करे।

Hindi News / Indore / ‘बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटे बचा लो’ की तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो