MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक तेंदुआ रहवासी कॉलोनी में घुस गया। कॉलोनी में तेंदुए के घुसने से दहशत फैल गई। तेंदुआ एक मकान की छत पर जा पहुंचा और फिर वहां से छलांग लगा दी। जब तेंदुआ छत से कूदा तो नीचे कुछ लोग मौजूद थे जो तेंदुआ को देखते ही अपनी जान बचाकर भागने लगे। तेंदुआ कॉलोनी के ही एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा और अपने साथ ले गई।
इंदौर शहर के देवगराड़िया इलाके की मानसरोवर कॉलोनी में गुरुवार को उस वक्त दहशत में आ गए जब एक तेंदुआ कॉलोनी में घुस आया। तेंदुआ का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो एक घर की छत पर दौड़ता नजर आ रहा है और फिर मकान की छत से नीचे छलांग लगा देता है। जिस वक्त तेंदुआ छत से कूदता है तब नीचे कुछ लोग थे जो तेंदुए को देखकर दहशत में आ गए और अपनी जान बचाकर यहां वहां भागे। राहत की बात ये है कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और छत से कूदकर तेजी से भाग गया।
मकान की छत से कूदने के बाद तेंदुआ कॉलोनी के ही एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया। इधर कॉलोनी में तेंदुआ घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को निर्माणाधीन से रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गई। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद कॉलोनी के रहवासियों ने राहत की सांस ली है।