जमीन नहीं छोड़ी तो इतनी गोलियां मारेंगे कि कोई जिंदा नहीं बचेगा। चैलेंज के साथ गुंडों ने किसान के घर पर करीब 15-20 फायर ठोंके। इस वारदात से किसान और उसका परिवार दहशत में है।
गुंडागर्दी से हथियाना चाहता है जमीन
लखनौती खुर्द निवासी रामवीर सिंह गुर्जर ने शिकायत में बताया खेती किसानी कर गुजर बसर करते हैं। अडूपुरा में हाइवे से सटी उनकी दो बीघा पांच बिस्वा जमीन है। इसके ठीक पीछे उनके चाचा प्रकाश गुर्जर की भी इतनी ही जमीन है। रामवीर का कहना है उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी जमीन थाटीपुर निवासी लक्ष्मी पत्नी राजेश गुप्ता को बेची है। हुरावली निवासी बीरबल फागुना का बेटा सचिन उनकी जमीन गुंडागर्दी से हथियाना चाहता है। इसलिए उनकी जमीन को प्रकाश गुर्जर की बता रहा है बोल रहा है कि इस जमीन को खुद खरीदना बता रहा है। ये भी पढ़ें:
इंतजार खत्म…..एमपी में कर्मचारी को मनपसंद स्थानों पर मिलेगा ट्रांसफर ! सड़क पर खड़े होकर चलाईं गोलियां
रामवीर सिंह ने बताया शनिवार रात करीब 11 बजे सचिन फागुना चार गाड़ियों में गुंडों को लादकर उनके घर आया। उसने खुलेआम धमकी दी कि जमीन को छोड़ दो। वरना इतनी गोलियां मारेंगे कि कोई जिंदा नहीं बचेगा। उसके बाद सचिन और उसके गुंडों ने पुल पर खड़े होकर उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की। हरकत से उनका परिवार सहमा हुआ है।
बदमाशों ने फायरिंग की है। उन का पता लगाया जा रहा है। कुछ नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। ह्य श्रीकृष्ण लालचंदानी, एएसपी
सड़क पर गोलियों का ढेर
रामवीर के परिजन ने अंधाधुंध गोलीबारी का वीडियो भी बनाया है। इसमें दिखा है कि हाइवे से गाड़ियां गुजर रही हैं उनके बीच गुंडे दनादन गोलियां चला रहे हैं। ताबड़तोड़ गोलीबारी में राहगीरों के साथ भी घटना होने की आशंका थी। गुंडों के भागने के बाद रामवीर और गांववाले घर से बाहर निकले तो गांव की सड़क पर खोखों का ढेर मिला है। उन्हें पुलिस समेट कर ले गई है।