मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, संयुक्त सचिव केजे श्रीनिवास, विनीत माथुर मौजूद रहे। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर शीतांशु चौरसिया ने बताया कि एडवाइजरी क्यूआर कोड के जरिए आवेदक आसानी से पासपोर्ट बनवाने सहित विदेश मंत्रालय के सभी नियमों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी अनाधिकृत सेवा प्रदाता के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।
900 आवेदकों के बैठने का इंतजाम
अपने मोबाइल फोन पर एडवाइजरी क्यूआर कोड सेवा के इस्तेमाल से आसानी से सही जानकारी भरकर ऑन लाइन ही आवेदन भेजा किया सकेगा। भौतिक सत्यापन के लिए निर्धारित दिन और समय पर आवेदक को आने का संदेश मोबाइल पर भेजा जाएगा। इस प्रकार पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया आसान चरणों में पूरी हो जाएगी। विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट बनने के बाद इसे सुरक्षित डाक सेवा के जरिए रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा। नए भवन में एक साथ 1900 आवेदकों के बैठने का इंतजाम किया गया है।
घर बैठे ऐसे करें पासपोर्ट के लिए आवेदन
-पासपोर्ट आवेदन के लिए विदेश मंत्रालय की वेबसाइट www. passportindia.gov.in है इसके अलावा जितनी भी वेबसाइट पासपोर्ट आवेदन के लिए दिखाई देती है वो सभी फर्जी वेबसाइट है उन पर आवेदन करने से बचें। -आप विदेश मंत्रालय के मोबाइल ऐप ‘एमपासपोर्ट सेवा’ द्वारा भी पासपोर्ट आवेदन कर सकते है। -पासपोर्ट का आवेदन करना बहुत आसान एवं सरल ही अंत: आप स्वयं आवेदन भरें , अपना आवेदन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा न भरवाएं एवं समस्त जानकारी सही सही भरें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरने से आपकी फाइल होल्ड हो सकती है।
-सामान्य केस में सामान्य पासपोर्ट आवेदन का शुल्क 1500 रुपए एवं तत्काल का 3500 रुपए है। इससे ज्यादा का भुगतान अगर कोई वेबसाइट मांगे तो सतर्क हो जाएं।