scriptबदल गया नियम, अब घर बैठे अप्लाई कर सकेंगे ‘पासपोर्ट’, ये है तरीका | Now you can apply for 'passport' from home, this is the way | Patrika News
इंदौर

बदल गया नियम, अब घर बैठे अप्लाई कर सकेंगे ‘पासपोर्ट’, ये है तरीका

MP News: अपने मोबाइल फोन पर एडवाइजरी क्यूआर कोड सेवा के इस्तेमाल से आसानी से सही जानकारी भरकर ऑन लाइन ही आवेदन भेजा किया सकेगा।

इंदौरJul 09, 2025 / 02:20 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: पासपोर्ट बनवाना अब पहले से भी आसान हो गया है। सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर रीजनल पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय का पासपोर्ट एप्लीकेंट क्यूआर कोड स्कैन करने पर बारीक जानकारियां प्रदर्शित हो जाएंगी। पहले विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर अलग अलग लिंक स्लॉट से इसे प्राप्त करना होता था। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय की नई बिल्डिंग का विधिवत नई सेवा का लोकार्पण किया।
मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, संयुक्त सचिव केजे श्रीनिवास, विनीत माथुर मौजूद रहे। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर शीतांशु चौरसिया ने बताया कि एडवाइजरी क्यूआर कोड के जरिए आवेदक आसानी से पासपोर्ट बनवाने सहित विदेश मंत्रालय के सभी नियमों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी अनाधिकृत सेवा प्रदाता के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।

900 आवेदकों के बैठने का इंतजाम

अपने मोबाइल फोन पर एडवाइजरी क्यूआर कोड सेवा के इस्तेमाल से आसानी से सही जानकारी भरकर ऑन लाइन ही आवेदन भेजा किया सकेगा। भौतिक सत्यापन के लिए निर्धारित दिन और समय पर आवेदक को आने का संदेश मोबाइल पर भेजा जाएगा। इस प्रकार पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया आसान चरणों में पूरी हो जाएगी। विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट बनने के बाद इसे सुरक्षित डाक सेवा के जरिए रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा। नए भवन में एक साथ 1900 आवेदकों के बैठने का इंतजाम किया गया है।

घर बैठे ऐसे करें पासपोर्ट के लिए आवेदन

-पासपोर्ट आवेदन के लिए विदेश मंत्रालय की वेबसाइट www. passportindia.gov.in है इसके अलावा जितनी भी वेबसाइट पासपोर्ट आवेदन के लिए दिखाई देती है वो सभी फर्जी वेबसाइट है उन पर आवेदन करने से बचें।
-आप विदेश मंत्रालय के मोबाइल ऐप ‘एमपासपोर्ट सेवा’ द्वारा भी पासपोर्ट आवेदन कर सकते है।

-पासपोर्ट का आवेदन करना बहुत आसान एवं सरल ही अंत: आप स्वयं आवेदन भरें , अपना आवेदन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा न भरवाएं एवं समस्त जानकारी सही सही भरें। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरने से आपकी फाइल होल्ड हो सकती है।
-सामान्य केस में सामान्य पासपोर्ट आवेदन का शुल्क 1500 रुपए एवं तत्काल का 3500 रुपए है। इससे ज्यादा का भुगतान अगर कोई वेबसाइट मांगे तो सतर्क हो जाएं।

    Hindi News / Indore / बदल गया नियम, अब घर बैठे अप्लाई कर सकेंगे ‘पासपोर्ट’, ये है तरीका

    ट्रेंडिंग वीडियो