डाकोलिया ने बताया कि पहले 21 अप्रेल को इंदौर से रवाना होकर श्रीनगर से सीधे पहलगाम के लिए निकलना था। 22 और 23 को भी पहलगाम में ही रुकने का प्लान था। होटल फुल होने से पहलगाम की जगह श्रीनगर और सोनमर्ग का प्लान कर लिया। हालांकि, अब आतंकवादी हमले के बाद हमने वहां जाना निरस्त कर दिया है। मंगलवार को श्रीनगर से सोनमर्ग होकर वापस आएंगे।
टूर कैंसिल करा रहे लोग
आतंकी हमले के बाद इंदौर सहित देशभर से कश्मीर घाटी घूमने जाने वाले लोग कश्मीर टूर रद्द करवा रहे हैं। इंदौर में टूर कैंसल कराने वालों की झड़ी लग गई। ट्रेवल एजेंट महेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने इंदौर से इस माह के लिए तीन बड़े ग्रुप का कश्मीर टूर बुक किया था। 10 और 16 सदस्यों वाले नागपुर के दो ग्रुप ने बुधवार को पैकेज कैंसल कर दिया। इंदौर के अक्षय गोयल ने 15 लोगों का कश्मीर टूर पैकेज रद्द कर दिया। ये भी पढ़ें: ‘आतंकियों ने जिस जगह गोली मारी…15 मिनट पहले मैं वहीं था’, लगा मजाक है.. पर्यटन के बुरे दिन शुरू
महेन्द्र सिंह की कंपनी का श्रीनगर में टूरिज्म का काम देखने वाले फैयाज अहमद का कहना है कि घटना से स्थानीय लोग भी विचलित हैं। इस बार पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। अब घाटी के पर्यटन के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। देशभर से लोग बुकिंग कैंसल कर रहे हैं। होटल, रिजॉर्ट, ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेंट समेत अन्य लोगों की गर्मी के चार माह में इतनी कमाई हो जाती थी कि सालभर काम चल जाता था। अब इस पर संकट है।