पूरा मामला सियागंज इलाके पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच का है। बैंक मैनेजर को धमकी भरा मेल आया था। जिसके बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई।
हालांकि, बैंक के अंदर एजेंसियों के द्वारा जांच की पर कोई संदिग्ध चीज नजर नहीं आई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस और बीडीएस की टीम बैंक के अंदर सर्च कर चुकी हैं। अंदर से कुछ प्राप्त नहीं हुआ। अंग्रेजी भरे मेल से धमकी आई है। जिसकी जांच के लिए साइबर टीम को भेज दिया गया है। वह उसकी जांच कर रही है। धमकी में दो बजे ब्रांच को रिमोट कंट्रोल से उड़ाने की बात कही गई है।