मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का मानना है कि इस केस में अभी कई बातें पर्दे में हैं। बहू सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा कई बातें छिपा रहे हैं। उनसे हकीकत उगलवाने के लिए दोनों का नार्को टेस्ट जरूरी है।
कारोबारी राजा और सोनम 11 मई को विवाह बंधन में बंधे थे। वे हनीमून के लिए 20 मई को निकले और 23 मई को मेघालय के शिलांग में गायब हो गए। दोनों की तलाश शुरु की गई। 2 जून को राजा की क्षत विक्षत लाश मिलते ही शिलांग पुलिस सक्रिय हुई और 9 जून को उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज व अन्य तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। शिलांग एसआइटी ने आरोप लगाया कि सोनम ने ही राजा की हत्या करवाई थी।
शिलांग पुलिस सभी आरोपियों से कई बार पूछताछ कर चुकी है। अनेक साक्ष्य एकत्रित कर चुकी है और इस केस को सुलझा लेने व कोर्ट में सोनम सहित सभी आरोपियों को सजा दिलवाने का दावा कर रही है। हत्या के सभी 5 आरोपी अभी जेल में ही हैं।
यह भी पढ़ें : शिलांग जेल में किस हाल में हैं सोनम और राज कुशवाहा, सामने आया बड़ा अपडेट हत्या की वजह जानना सबसे जरूरी
इधर राजा के परिजन हर हाल में हत्या की वजह जानने पर अड़े हैं। वे शिलांग पुलिस की कार्रवाई पर तो पूरी तरह संतोष जता रहे हैं पर बहू सोनम पर उन्हें जरा एतबार नहीं। राजा के परिजनों का साफ कहना है कि सोनम की पूरी हकीकत अभी सामने आना बाकी है। इसके लिए उसका व राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सोनम रघुवंशी को सजा से बचाने के लिए बड़ा फैसला, भाई और पिता ने जाहिर किए मंसूबे राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि वे इसी सप्ताह शिलांग जा रहे हैं। इसके लिए टिकट भी बुक करा ली है। वे मेघालय हाइकोर्ट में सोनम और राज कुशवाहा के नार्को टेस्ट की अपील करेंगे। इसके लिए तीन अलग अलग वकीलों से बात कर ली गई है। हाइकोर्ट द्वारा अपील नामंजूर किए जाने की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट में जाने की भी तैयारी है। विपिन रघुवंशी का कहना है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य भाई राजा को न्याय दिलाना है। इसके लिए वे हरसंभव कदम उठाएंगे।