scriptएमपी को एक और वंदेभारत की सौगात, जुलाई में ही ट्रायल संभावित, कई महानगरों को जोड़ेगी नई ट्रेन | Vande Bharat Express will run between Indore and Nizamuddin | Patrika News
इंदौर

एमपी को एक और वंदेभारत की सौगात, जुलाई में ही ट्रायल संभावित, कई महानगरों को जोड़ेगी नई ट्रेन

Vande Bharat Express – मध्यप्रदेश को जल्द ही एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। यह प्रीमियम ट्रेन कई महानगरों को जोड़ेगी।

इंदौरJul 13, 2025 / 09:10 pm

deepak deewan

Vande Bharat Express will run between Indore and Nizamuddin

Vande Bharat Express will run between Indore and Nizamuddin। फोटो- X/ Railways

Vande Bharat Express – मध्यप्रदेश को जल्द ही एक और वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। यह प्रीमियम ट्रेन कई महानगरों को जोड़ेगी। नई वंदेभारत एक्सप्रेस इंदौर से निजामुद्दीन के बीच चलेगी। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन का जुलाई में ही परीक्षण हो सकता है। इसके लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का नया रैक नई दिल्ली आ भी चुका है। इंदौर-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण छह से आठ कोच लगाकर किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रतिघंटा रखी जा सकती है। हालांकि नई वंदेभारत के परीक्षण की तिथि अभी तय नहीं हुई है। ट्रायल के लिए फिलहाल रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
इंदौर से अभी एक ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है। यह ट्रेन इंदौर से नागपुर के बीच चल रही है। जल्द ही शहर को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस मिल जाएगी। नई ट्रेन से इंदौर और दिल्ली के बीच का सफर और सहूलियत भरा हो जाएगा, यात्रियों को खासी सुविधाएं मिलेंगी।
इंदौर से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग करीब छह माह पहले उठी थी। सांसद शंकर लालवानी ने भी इसके लिए कोशिश की। रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया जिसपर मंजूरी भी मिल गई।

ट्रायल रन इसी माह संभावित

इंदौर-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण यानि ट्रायल रन इसी माह संभावित है। ट्रायल रन हरियाणा के पलवल से यूपी के मथुरा के बीच होगा। 87 किमी का यह हिस्सा कवच प्रणाली से युक्त है। इंदौर-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन के साथ ही कवच सिस्टम की उपयोगिता भी जांची जाएगी।

अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा रखी जा सकती है

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा रखी जा सकती है। इस दौरान ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर रुकेगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौरवासियों के लिए लाभकारक साबित होगी। इससे नई दिल्ली जाना और आसान हो जाएगा।

Hindi News / Indore / एमपी को एक और वंदेभारत की सौगात, जुलाई में ही ट्रायल संभावित, कई महानगरों को जोड़ेगी नई ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो