सलमान खान को हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण, महामंडलेश्वर बोले- आपका भव्य स्वागत करेंगे
Salman Khan Invitation : सलमान खान को हिंदू धर्म से निमंत्रण मिला। सलमान खान की जन्म स्थली इंदौर के एक महामंडलेश्वर राम गोपाल ने उनसे हिंदू धर्म अपनाने को कहा- फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले थमने का नाम नहीं ले रहा सलमान का घड़ी विवाद।
Salman Khan Invitation : एक तरफ जहां फिल्म अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ ने उनके प्रशंसकों के बीच धूम मचा दी है तो वहीं, दूसरी तरफ उनके द्वारा पहनी गई राम मंदिर का चिंत्रण करती घड़ी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर के साथ-साथ भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलमान खान पर कड़ी टिपप्णी की थी तो वहीं, अब इसी मामले में सलमान खान को हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण मिला है। मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर और सलमान खान की जन्म स्थली इंदौर के एक महामंडलेश्वर ने उन्हें निमंत्रण दिया है। महामेंडलेश्वर ने कहा कि, अगर वो हिंदू धर्म अपनाते हैं तो राजवाड़ा में उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम रखा जाएगा।
दरअसल, फिल्म अभिनेता सलमान खान अकसर उनकी कोई फिल्म की रिलीज के दौरान कई कारणों के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं। ताजा सुर्खियां उनके हाथों में अयोध्या से जुड़ी घड़ी को लेकर है। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें लिखी जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर के महामंडलेश्वर श्री राम गोपाल दास जी महाराज ने घड़ी विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
सलमान की अगवाई में इंदौर में होगा बड़ा आयोजन
मीडिया से बातचीत करते हुए श्री राम गोपाल दास ने कहा कि, सलमान खान ऐसे धर्म को छोड़कर हमारे सनातन हिंदू धर्म में आए उनका हम स्वागत करते हैं और राजवाड़े पर श्री रामचंद्र जी के फोटो के सामने उनका स्वागत किया जाएगा। महामंडलेश्वर ने कहा कि, उनकी अगवाई में एक बड़ा आयोजन भी किया जाएगा। आपको बता दें कि सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ है, उनका इंदौर से काफी गहरा नाता है।
‘हाथ में घड़ी क्या.. हम राम नाम का दुपट्टा पहनाएंगे’
महामंडलेश्वर ने आगे ये भी कहा कि हमने सुना है- सलमान खान इंदौर के है। हम इंदौर के नाते सलमान खान से कहते है कि कोई मुल्ला मौलवी आपके ऊपर कटाक्ष करता है तो ऐसे धर्म को छोड़ दीजिए ना। आप आइए हिंदू धर्म स्वीकार कीजिए, सनातनी बनिए। अभी तो हाथ में घड़ी पहनी है, हम गले में भी राम नाम का दुपट्ठा ओढ़ाएंगे।
Hindi News / Indore / सलमान खान को हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण, महामंडलेश्वर बोले- आपका भव्य स्वागत करेंगे