scriptहाईकोर्ट जज के लिए इंदौर के हिमांशु जोशी और बहरावत को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मंजूरी | Supreme Court Collegium approves Indore Advocate Himanshu Joshi anand Behrawat mp high Court Justice | Patrika News
इंदौर

हाईकोर्ट जज के लिए इंदौर के हिमांशु जोशी और बहरावत को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मंजूरी

MP High Court Justice: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एमपी हाईकोर्ट जस्टिस के लिए 5 नाम किए मंजूर, 1 जुलाई की बैठक में फाइनल हुए इन नामों में इंदौर के युवा वकील हिमांशु जोशी और आनंद सिंह बहरावत शामिल..

इंदौरJul 04, 2025 / 11:27 am

Sanjana Kumar

MP High Court Justice

MP High Court Justice

MP High Court Justice: शहर के वकील हिमांशु जोशी और आनंद सिंह बहरावत के हाईकोर्ट जज बनने का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में दिल्ली में हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में हाईकोर्ट जज के लिए अनुमोदन के बाद दस नाम केंद्र को भेजे गए हैं। इनमें पांच वकील और पांच न्यायिक सेवा से हैं।
जोशी और आनंद सिंह बहरावत के अलावा इंदौर में डेढ़ वर्ष पहले तक जिला जज रहे भगवती प्रसाद शर्मा, पांच वर्ष पहले एडीजे रहे राजेश कुमार गुप्ता और लगभग आठ वर्ष पहले एडीजे रहे प्रदीप मित्तल के नाम भी भेजे गए हैं। जिला न्यायालय की वर्षों पुरानी पार्किंग की समस्या के समाधान में शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

धार भोजशाला जैसे मामलों में रखा पक्ष

हिमांशु जोशी मूलत: इंदौर से हैं। उनके दादा केबी जोशी भी प्रसिद्ध वकील थे। 1998 में देवी अहिल्या विवि से एलएलबी के बाद जोशी ने 2002 में दादा के साथ प्रैक्टिस शुरू की। वे लंबे समय से हाईकोर्ट में केंद्र शासन की ओर से पैरवी कर रहे हैं। धार भोजशाला सहित कई मामलों में उन्होंने केंद्र शासन का पक्ष रखा।
बहरावत लगभग 23 वर्ष से इंदौर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके पिता प्रिंसिपल जिला जज रहे हैं। बहरावत के एक भाई देवास में जिला जज हैं, जबकि दूसरे भाई जबलपुर हाईकोर्ट में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार हैं। बहरावत ने भोपाल से एलएलबी की डिग्री ली। इंदौर हाईकोर्ट में वे सर्विस, सीविल मेटर सहित सभी मामलों में पैरवी करते हैं।

Hindi News / Indore / हाईकोर्ट जज के लिए इंदौर के हिमांशु जोशी और बहरावत को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो