भोपाल मंडल के 15 स्टेशनों में संत हिरदाराम नगर, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, रुठियाई, ब्यावरा, राजगढ़, सांची, शाजापुर, खिरकिया, बनापुरा, इटारसी, नर्मदापुरम, गुना, हरदा और शिवपुरी शामिल हैं।
स्टेशनों पर ये सुविधाएं दी जाएंगी
योजना के तहत स्टेशन पर लिफ्ट और एसकेलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, शॉपिंग जोन और फूड कोर्ट, किड्स गेमिंग जोन, दिव्यांगजन सुविधाएं, बेहतर पार्किंग, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग, फ्री वाई-फाई, दोनों तरफ से प्लेटफॉर्म पर एंट्री-एग्जिट गेट, बेहतर लाइटिंग, ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग शामिल रहेगा। स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत री-डेवलपमेंट का काम चल रहा है। भविष्य में स्टेशन पर यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी। -नवल अग्रवाल, पीआरओ रेल मंडल भोपाल ये भी पढ़ें: ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, फ्री में करा सकेंगे ‘नॉर्मल डिलिवरी’
29.9 करोड़ रुपए निर्माण में होंगे खर्च
मुख्य बिल्डिंग में एंट्री गेट को भोपाल स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा। चौड़ी सड़क पर फोकस किया है। बाउंड्रीवाल बनेगी। बिल्डिंग का डिजाइन रीडेवलप होगा। इटारसी रेलवे स्टेशन को 29.9 करोड़ की अनुमानित लागत से अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर री-डेवलप किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों की बात करें तो इनमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा शामिल हैं। योजना के तहत चयनित स्टेशनों की बिल्डिंग का रेनोवेशन और स्थानीय कला-संस्कृति के तत्वों का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा।