याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने कोर्ट को बताया, 13 साल पहले तलाक के बाद वह मायके में रहने लगी। पूरी तरह से संबंध खत्म होने के 13 साल बाद अचानक पूर्व पत्नी उसके घर आ गई और जबरन रहने लगी। पहले तो समझाने की कोशिश की पर जब फर्क नहीं पड़ा तो पुलिस को सूचना दी, पर पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए।
हाईकोर्ट ने किया जवाब-तलब
मामले में हाईकोर्ट(MP High Court) ने याचिकाकर्ता की पूर्व पत्नी को नोटिस जारी किया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों और अन्य से भी जवाब-तलब किया है। अधिवक्ता का तर्क है कि यह पूरी तरह से यह जबरन प्रवेश का मामला है। तलाक की डिक्री पारित होने के बाद संबंध हमेशा के लिए खत्म हो गए और दोनों अब एक-दूसरे के लिए अजनबी हैं।
दूसरी शादी में बाधा
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि वह दोहरी परेशानी में फंसा है। उसने पूर्व पत्नी से किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, पर मन में भय रहता है कि वह किसी तरह का आरोप लगाकर परेशानी में न डाल दे। पूर्व पत्नी घर छोड़ने को तैयार नहीं है। वह कहीं और शादी करना चाहता है और पूर्व पत्नी की मौजूदगी इसमें रोड़ा बन रही है।
पहले भी आ चुका ऐसा मामला
हाईकोर्ट में पहले भी ऐसा मामला आ चुका है। तलाक के बाद पूर्व पत्नी घर में आकर रहने लगी। कुछ दिन बाद उसने बलात्कार की शिकायत दर्ज करा दी।