scriptcheater wife : पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को लगाई 38 लाख की चपत, नकली जेवर थमाए | cheater wife: Wife along with her friend cheated husband of Rs 38 lakh | Patrika News
जबलपुर

cheater wife : पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को लगाई 38 लाख की चपत, नकली जेवर थमाए

cheater wife : नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला ने साथी के साथ मिलकर पति को 38 लाख रुपए की चपत लगा दी।

जबलपुरFeb 20, 2025 / 12:25 pm

Lalit kostha

wife cheating
cheater wife : नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला ने साथी के साथ मिलकर पति को 38 लाख रुपए की चपत लगा दी। पति के पुश्तैनी जेवर और शादी में मिले जेवरों को भी खुर्द-बुर्द कर दिया। कारण पूछने पर वॉट्सऐप पर धमकाया। पीडि़त की शिकायत की जांच के बाद मदन महल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके साथी पर मंगलवार रात धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।

cheater wife : नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला ने साथी के साथ मिलकर पति को लगाई 38 लाख की चपत
मदन महल पुलिस ने दर्ज किया मामला : जेवर भी किए खुर्दु-बुर्द

cheater wife
cheater wife

corrupt journalist : जबलपुर के पत्रकार गंगा पाठक ने छल कपट से छीनी आदिवासियों की जमीन, अब फंसे ऐसे

cheater wife : पटवारी-शिक्षक बनाने का झांसा

मदन महल थाने के एसआइ दिनेश गौतम ने बताया कि आस्था अपार्टमेंट राइट टाउन निवासी रुद्र प्रसाद मिश्रा राजस्व विभाग के रिटायर्ड निरीक्षक हैं। उनके बेटे आदित्य मिश्रा का विवाह वर्ष 2021 में नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से हुआ। उसने आदित्य को बताया कि नरसिंहपुर निवासी आकाश नेमा उनकी नौकरी लगवा देगा। आकाश ने आदित्य की पटवारी और पूजा की संविदा वर्ग-2 में शिक्षक के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही। उसकी बातों में आकर आदित्य ने 17 अगस्त 2022 से सात जुलाई 2024 तक आकश के अकाउंट में 38 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
cheater wife
Demo Photo

cheater wife : जेवर निकले नकली

इस बीच आदित्य और परिजनों को रुपए की आवश्यकता पड़ी। गोटेगांव के एसबीआई में पुश्तैनी जेवर गिरवी रखकर लोन लेने का आवेदन दिया तो पता चला कि सभी जेवर नकली हैं। इसके बाद शादी में पूजा को मिले जेवर लेकर शहर के एक ज्वेलरी शॉप पहुंचे तो पता चला कि वे भी नकली हैं।

Hindi News / Jabalpur / cheater wife : पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को लगाई 38 लाख की चपत, नकली जेवर थमाए

ट्रेंडिंग वीडियो