scriptडॉक्टर खालिद खान बना रहा था नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का दवाब, भेजा जेल | Doctor Khalid Khan was pressuring a minor to convert | Patrika News
जबलपुर

डॉक्टर खालिद खान बना रहा था नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का दवाब, भेजा जेल

डॉक्टर पर इलाज के लिए आई नाबालिग पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है।

जबलपुरApr 04, 2025 / 01:18 pm

Lalit kostha

Religious conversion

Religious conversion

Religious conversion : जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र में होम्योपैथी डॉक्टर पर इलाज के लिए आई नाबालिग पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Religious conversion : मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज

Religious conversion


किशोरी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले डॉक्टर को भेजा जेल

पुलिस के अनुसार उसे गुरुवार को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार तिलवारा के क्रेशर बस्ती में होम्योपैथी क्लीनिक का संचालक डॉक्टर खालिद खान है। क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी अगस्त 2024 में उसके पास इलाज कराने गई थी। इलाज लंबा चलने के कारण अक्सर किशोरी क्लीनिक जाती थी। खालिद ने किशोरी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।

अच्छी खबर: CM Rise schools में इस सत्र में शुरू हो रही स्कूल बस सेवा, महंगे वेन और ऑटो से मुक्ति

Religious conversion : यह बात किशोरी के परिजन को पता चली, तो उन्होंने खालिद को समझाया। इसके बावजूद उसने किशोरी को बरगलाना जारी रखा। किशोरी खालिद के बहकावे में आ गई। किशोरी की हरकतों से परेशान परिजन ने बुधवार रात तिलवारा थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने आरोपी खालिद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
Religious conversion : किशोरी को गुमराह कर धर्म परिवर्तन का प्रयास कराने के मामले में होम्योपैथी डॉक्टर खालिद खान को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

  • बृजेश मिश्रा, थाना प्रभारी, तिलवारा

Hindi News / Jabalpur / डॉक्टर खालिद खान बना रहा था नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का दवाब, भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो