scriptजबलपुर में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसे, जेसीटीएसएल ने शुरू की तैयारियां | electric buses : 100 electric buses will run in Jabalpur, JCTSL has started preparations | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसे, जेसीटीएसएल ने शुरू की तैयारियां

electric buses : शहरवासियों को जल्दी ही इलेक्ट्रिक एसी बसों की सौगात मिलेगी। 10 प्रमुख रूट पर बसों का संचालन होगा। जेसीटीएसएल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जबलपुरApr 11, 2025 / 11:34 am

Lalit kostha

electric buses

electric buses

electric buses : शहरवासियों को जल्दी ही इलेक्ट्रिक एसी बसों की सौगात मिलेगी। 10 प्रमुख रूट पर बसों का संचालन होगा। जेसीटीएसएल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर को 100 इलेक्ट्रिक बस मिलने के बाद उनके संचालन की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि निर्धारित मार्गों के प्रमुख स्टॉप पर हर पांच मिनट में बस उपलब्ध होगी। इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध कराने के लिए वेंडर तय होने के बाद आइएसबीटी में चॉर्जिग स्टेशन स्थापित करने समेत संचालन की प्रक्रिया की तैयारियां शुरू हैं।

मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने लगाया गोल्ड मेडल का (100) शतक

electric buses

electric buses : सेंट्रलाइज होगा सिस्टम

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सेंट्रलाइज सिस्टम विकसित करने के लिए आइएसबीटी का एक्सटेंशन किया जाएगा। बसों के संचालन के लिए प्लेटफॉर्म विकसित करने के साथ ही चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किया जाएगा। ताकि, बसों को यहां से संचालित करने के साथ समय पर उनकी चार्जिंग भी हो सके। वर्तमान में आइएसबीटी से साढ़े तीन सौ बसों का संचालन हो रहा है। सौ ई-बसों का संचालन शुरू होने पर यहां से संचालित बसों की संया बढ़कर साढ़े तीन सौ हो जाएगी।

electric buses : 36 सीटर होंगी ई-बस

पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में जुड़ने वाली एयरकंडीशन इलेक्ट्रिक बस 32-36 सीटर होंगी। पीएम ई-बस योजना के तहत केंद्रीय शासन से नगर सौ इलेक्ट्रिक बस मिलनी हैं। ई-बस निर्माता कंपनी ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से बसों का संचालन करेंगी। इन ऑपरेटर पर ही संचालन से लेकर 12 साल तक मेंटेंनेंस का जिमा होगा।
electric buses
Electric bus

electric buses : इन मार्गों पर होगा संचालन

  • तीन पत्ती से रांझी-घाना
  • तीन पत्ती से गोसलपुर
  • रेलवे स्टेशन से पनागर
  • रेलवे स्टेशन से भेड़ाघाट
  • दीनदयाल चौक से बरेला
  • दमोहनाका से भेड़ाघाट
  • त्रिमूर्ति नगर से ग्वारीघाट
  • रेलवे स्टेशन से भेड़ाघाट वाया सगड़ा
  • दमोह नाका से मेडिकल
  • रेलवे स्टेशन से बरगी

electric buses : केंद्र सरकार उपलब्ध कराएंगी बस

पीएम ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत नगर में ई-बसों का संचालन सार्वजनिक, निजी भागीदारी पद्धति पर किया जाएगा। ये बस केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी। निर्धारित अवधि में रखरखाव की जो लागत आएगी, वह भी केंद्र सरकार ही देगी।

electric buses : प्रदूषण होगा कम

विशेषज्ञों के अनुसार शहरवासियों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने पर शहरमें प्रदूषण मुक्त पब्लिक यातायात की सुविधा भी सुलभ होगी। शहर में सिटी बस सेवाओं के बुनियादी ढांचे के विस्तार और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करना है।
electric buses

electric buses : 70 से ज्यादा बस संचालित

शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर केवल मेट्रो बस ही उपलब्ध हैं। वर्तमान में 70 से ज्यादा मेट्रो बस नगर में 14 रूट पर संचालित हैं। सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी जेसीटीएसएल के अनुसार नई बसों की उपलब्धता होने पर नए रूट में बस संचालित की जाएंगी। इससे शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और बेहतर बनाया जा सके।

electric buses : यह है स्थिति

  • 100 बस संचालन के लिए आइएसबीटी में बनाई जाएगी जगह
  • 350 बस आइएसबीटी से संचालित
  • 2015 में बनकर तैयार हुआ था
  • 2016 में शुरू हुआ संचालन
electric buses : इलेक्ट्रिक बस मिलते ही प्रमुख 10 रूट उनका संचालन शुरू किया जाएगा। हालांकि, प्रक्रिया पूरी होने से लेकर बसों का संचालन शुरू होने में छह महीने लगेंगे।
  • सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसे, जेसीटीएसएल ने शुरू की तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो