scriptSummer special train : जबलपुर से होकर ये समर स्पेशल ट्रेन, यहां के यात्रियों को होगा सीधा फायदा | Summer special train will run between Belgaum-Mau via Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

Summer special train : जबलपुर से होकर ये समर स्पेशल ट्रेन, यहां के यात्रियों को होगा सीधा फायदा

6-6 ट्रिप चलने वाली ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य और 2 एसएलआरडी सहित 21 कोच होंगे।

जबलपुरApr 09, 2025 / 12:09 pm

Lalit kostha

summer special train

summer special train

Summer special train : ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन छह अप्रेल से जबलपुर से होकर बेलगावि-मऊ-बेलगावी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर चल रही है। दोनों ओर से 6-6 ट्रिप चलने वाली ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य और 2 एसएलआरडी सहित 21 कोच होंगे।

सोशल मीडिया से कॉलेज स्टूडेंट ने सीखा ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चुराना, फिर ऐसे दिया अंजाम

Summer special train
Special train

Summer special train : 6 अप्रेल से प्रत्येक रविवार को बेलगावी

जानकारी के अनुसार ट्रेन 6 अप्रेल से 11 मई 25 तक प्रत्येक रविवार को बेलगावी स्टेशन से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 17:00 बजे इटारसी, रात 20:00 बजे जबलपुर, 21:33 बजे कटनी, 23:00 बजे सतना और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में 9 अप्रेल से 14 मई तक प्रत्येक बुधवार मऊ स्टेशन से रात 20:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 08:05 बजे, कटनी 09:23 बजे, जबलपुर 10:40 बजे , इटारसी दोपहर 14:45 बजे और तीसरे दिन शाम 17:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी।
Summer special train

Summer special train : जबलपुर-अयोध्या ट्रेन डभौरा स्टेशन पर रुकेगी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अयोध्या कैंट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का उत्तरमध्य रेलवे के डभौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव तय किया है। जबलपुर-अयोध्या कैंट ट्रेन डभौरा स्टेशन पर रात 00:48 बजे पहुंचकर रात 00:50 बजे जाएगी। इसी प्रकार अयोध्या कैंट-जबलपुर ट्रेन डभौरा स्टेशन पर रात 23:10 पर पहुंचकर रात 23:12 बजे प्रस्थान करेगी।

Hindi News / Jabalpur / Summer special train : जबलपुर से होकर ये समर स्पेशल ट्रेन, यहां के यात्रियों को होगा सीधा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो