Summer special train : ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन छह अप्रेल से जबलपुर से होकर बेलगावि-मऊ-बेलगावी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होकर चल रही है। दोनों ओर से 6-6 ट्रिप चलने वाली ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य और 2 एसएलआरडी सहित 21 कोच होंगे।
Summer special train : 6 अप्रेल से प्रत्येक रविवार को बेलगावी
जानकारी के अनुसार ट्रेन 6 अप्रेल से 11 मई 25 तक प्रत्येक रविवार को बेलगावी स्टेशन से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 17:00 बजे इटारसी, रात 20:00 बजे जबलपुर, 21:33 बजे कटनी, 23:00 बजे सतना और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में 9 अप्रेल से 14 मई तक प्रत्येक बुधवार मऊ स्टेशन से रात 20:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 08:05 बजे, कटनी 09:23 बजे, जबलपुर 10:40 बजे , इटारसी दोपहर 14:45 बजे और तीसरे दिन शाम 17:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी।
Summer special train : जबलपुर-अयोध्या ट्रेन डभौरा स्टेशन पर रुकेगी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अयोध्या कैंट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का उत्तरमध्य रेलवे के डभौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव तय किया है। जबलपुर-अयोध्या कैंट ट्रेन डभौरा स्टेशन पर रात 00:48 बजे पहुंचकर रात 00:50 बजे जाएगी। इसी प्रकार अयोध्या कैंट-जबलपुर ट्रेन डभौरा स्टेशन पर रात 23:10 पर पहुंचकर रात 23:12 बजे प्रस्थान करेगी।
Hindi News / Jabalpur / Summer special train : जबलपुर से होकर ये समर स्पेशल ट्रेन, यहां के यात्रियों को होगा सीधा फायदा