चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकली भर्ती
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जो भर्ती निकली है वो चतुर्थ श्रेणी की है। 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चतुर्थ श्रेणी के कुल 69 पदों पर भर्ती होनी है और एक लिफ्टमैन व 8 वाहन चालक के पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से कुछ पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव भी जरूरी है। आवेदन की प्रक्रिया की बात करें तो पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद उन्हें मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP मिलेगा और इसके बाद इसके बाद लॉग इन कर के फॉर्म भरा जा सकता है। आयु सीमा व आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात की जाए तो जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है।