scriptएमपी में अतिथि शिक्षकों होंगे परमानेंट ! कोर्ट ने दिया आदेश | Guest teachers will be made permanent in MP! Court gave order | Patrika News
जबलपुर

एमपी में अतिथि शिक्षकों होंगे परमानेंट ! कोर्ट ने दिया आदेश

Guest teachers: आदेश दिया है कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण पर 30 दिन में निर्णय लें। ऐसा न किए जाने पर अतिथि शिक्षक अवमानना याचिका दायर करने स्वतंत्र होंगे।

जबलपुरFeb 13, 2025 / 04:31 pm

Astha Awasthi

Guest teachers

Guest teachers

जबलपुर। हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी की सिंगल बेंच ने आयुक्त लोक शिक्षण को आदेश दिया है कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण पर 30 दिन में निर्णय लें। ऐसा न किए जाने पर अतिथि शिक्षक अवमानना याचिका दायर करने स्वतंत्र होंगे। याचिकाकर्ता अतिथि शिक्षकों की ओर से दलील दी गई कि वे 10 वर्ष से अधिक अवधि से सेवाएं देते आ रहे हैं।
इसलिए नियमितीकरण के हकदार हैं। मामले में समय-समय पर अभ्यावेदन दिए गए, आंदोलन किए गए। बावजूद ठोस कदम नहीं उठाया गया। आपत्तिजनक बिंदु यह है कि मांग पूरी करने के स्थान पर समय-समय पर भर्ती नियमों में परिवर्तन कर परेशान किया गया।
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


प्राथमिक शिक्षकों का निलंबन आदेश निरस्त

हाईकोर्ट के जस्टिस विनय सराफ की एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं का निलंबन आदेश अनुचित पाते हुए निरस्त कर दिया। छतरपुर निवासी प्राथमिक शिक्षक हरिदत्त शुक्ला व इंद्र गौतम की ओर से दलील दी गई कि 16 अक्टूबर, 2019 को याचिकाकर्ताओं को एक शिकायत के आधार पर एकपक्षीय तरीके से निलंबित कर दिया गया था। जिस पर कोर्ट ने पूर्व में अंतरिम आदेश के जरिए 3 दिसंबर, 2019 को स्टे दिया था।
निलंबन के विवादित आदेश के क्रियान्वयन पर लगाई गई रोक लागू है। इस अंतरिम स्थगनादेश के जारी होने से लेकर अब तक याचिकाकर्ताओं के विरुद्ध विभागीय स्तर पर आरोप पत्र जारी नहीं किया गया। लिहाजा, याचिकाकर्ता अंतरिम रोक के आधार पर अनवरत कार्यरत हैं। हाई कोर्ट ने इस तर्क से सहमत होकर निलंबन आदेश निरस्त कर दिया।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में अतिथि शिक्षकों होंगे परमानेंट ! कोर्ट ने दिया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो