सोमवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम था। रविवार को हुई बारिश की वजह से रात का न्यूनतम तापमान भी कम हुआ। यह सोमवार को 20.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री कम था।
ये भी पढें –
Alert: अगले तीन दिन तक तेज आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी कई सिस्टम बने
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ, विदर्भ के आसपास द्रोणिका और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-दक्षिणी द्रोणिका विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक बनी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है। इस वजह से 3 से 4 दिन मौसम(Rain Alert) का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता।
ऊर्जाधानी में झमाझम, कई स्थानों पर गिरे ओले
ऊर्जाधानी में दूसरे दिन सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। आसमान में बादल छाए रहे और देर शाम बारिश का दौर शुरू हो गया। साथ में ओले भी गिरे हैं। जिससे पारा लुढकक़र अधिकतम 33 एवं न्यूनतम 23 तक पहुंच गया है। पिछले दो दिनों अंधड़ व बारिश(Rain Alert) का असर बना हुआ है। जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है। सोमवार को पूरे दिन तक कभी धूप तो कभी छांव का असर रहा और शाम होते ही जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बूंदाबांदी एवं साथ में ओले भी गिरने लगे। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। ओलावृष्टि(Hailstorm) सबसे ज्यादा नौगई, कचनी, बिलौंजी, माजन मोड़, नौगढ़ में रहा है। आलम यह कि देखते ही देखते शहर की सडक़ें सफेद चादर की तरह नजर आने लगी हैं। वही खुले में सब्जी की दुकान लगाने वाले व्यापारी इधर-उधर भागने लगे। करीब दो मिनट तक ओले गिरे। बारिश करीब 20 मिनट तक होती रही। हालांकि इन दिनों खेतीबाड़ी का काम पूरा हो चुका है।