हाईप्रोफाइल सोसायटी ने सात देसी पिल्लों को जहर देकर मारा, whatsapp chat वायरल
high profile society : हाईप्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाले अक्सर अपने को इतना बड़ा समझ लेते हैं कि वह पड़ोसियों के नाम पत्ते तक नहीं जानते साथ में मानवता भी छोटे लोगों और पशुओं को लेकर खत्म होती नजर आती है।
high profile society : हाईप्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाले अक्सर अपने को इतना बड़ा समझ लेते हैं कि वह पड़ोसियों के नाम पत्ते तक नहीं जानते साथ में मानवता भी छोटे लोगों और पशुओं को लेकर खत्म होती नजर आती है। यह बात कहने की नहीं है बल्कि ऐसे एक हाई प्रोफाइल सोसायटी के लोगों ने सच कर दिखाया है। जहां उनके स्टेटस को नीचे दिखा रहे सात देसी कुत्ते के बच्चों जहर देकर मार दिया गया।
high profile society : सुविधा में खलल पड़ा तो सात पिल्लों को जहर देकर मार डाला
शहर की मोहित रेसीडेंसी की घटना ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। सोसायटी के कुछ लोगों पर सुविधा में खलल पर श्वान के 7 पपीज को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया गया है। पुलिस को लिखित में की गई शिकायत के मुताबिक सोसायटी के वॉट्सएप ग्रुप में बकायदा साजिश रची। जानकारी छिपाने के लिए सोसायटी के पास ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया।
high profile society : शव खोदकर निकालने एसडीएम को लिखा पत्र
अपार्टमेन्ट में ही रहने वाले एक सदस्य ने डॉग लवर्स को इसकी जानकारी दी। इसके बाद थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम को पत्र लिखा है ताकि दफन शवों को निकलवाया जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
high profile society : मामले को लेकर सामने आई चैटिंग
इस पूरे मामले को लेकर सामने आई चैटिंग के अनुसार एक मादा स्ट्रीट डॉग भटकते हुए मोहित रेसीडेन्सी में पहुंच गई थी। वहां रहने वालों की नजर उस पर नहीं पड़ी। इस दौरान उसने सात पपीज को जन्म दिया। यह पपीज सोसायटी में यहां-वहां घूमने लगे। कभी किसी के घर के दरवाजे पर पहुंच जाते, तो कभी किसी की गाड़ी के आसपास मंडराते। इससे सोसायटी के कुछ लोग परेशान थे। वे तो जानवर थे, समझ नहीं थी, इसलिए यहां-वहां गंदगी भी कर रहे थे। जो लोगों को रास नहीं आया।
high profile society : घटना ने झकझोरा
अपार्टमेन्ट में ही रहने वाले एक सदस्य भी ग्रुप से जुड़े हैं। इस हृदयविदारक घटना ने उन्हें झकझोर दिया। इसके बाद उसने सोसायटी के सदस्यों के बीच ग्रुप में हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट डॉग लवर्स स्नेहा सिंह और खुशी तिवारी को भेजा, जिसके बाद मामले की शिकायत गोराबाजार थाने में की गई।
high profile society : 16 मार्च को चैटिंग
16 मार्च को सोसायटी के वॉट्सएप ग्रुप में सदस्यों ने चैटिग शुरू की। इसमें पिल्लों से आ रही परेशानी का जिक्र कर उन्हें मारने की साजिश रची। यह भी तय हुआ कि उन्हें जहर देकर मारा जाएगा। षड्यंत्रपूर्वक खाने में जहर दिया। जब सांसे थम गईं, तो उन्हें सोसायटी के पास दफन कर दिया।
high profile society : मोहित रेसीडेंसी में पपीज को जहर देकर मारे जाने की शिकायत मिली है। एसडीएम को पत्र लिखा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद श्वानों के शवों को निकाला जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी जबलपुर
Hindi News / Jabalpur / हाईप्रोफाइल सोसायटी ने सात देसी पिल्लों को जहर देकर मारा, whatsapp chat वायरल