scriptपावर जनरेटिंग कंपनी देगी 550 युवाओं को प्रशिक्षण, मिलेगा 10 हजार रुपए स्टाइपेंड | Jobs training : Power generating company will provide training to 550 youth | Patrika News
जबलपुर

पावर जनरेटिंग कंपनी देगी 550 युवाओं को प्रशिक्षण, मिलेगा 10 हजार रुपए स्टाइपेंड

Jobs training : मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी प्रदेश के 559 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का मौका देगी।

जबलपुरMay 14, 2025 / 11:52 am

Lalit kostha

Jobs training

Jobs training

Jobs training : मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी प्रदेश के 559 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का मौका देगी। इस एकवर्षीय प्रशिक्षण में युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। कम्पनी ने यह पहल मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत की है। इन्सके लिए आवेदन जमा कराए जाएंगे।

बोरे में मिला धड़, हाथ पैर काटकर फेंके, सिर और एक हाथ की अब भी तलाश

Jobs training

Jobs training : 10 हजार रुपए तक स्टाइपेंड

कम्पनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंजीनियरिंग अथवा नॉन-इंजीनियरिंग आईटीआई व स्नातक एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अधिकतम आयु 29 वर्ष के युवाओं का चयन प्रशिक्षण के लिए हो जाने के बाद साढ़े आठ हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन ने जानकारी दी कि एकवर्षीय प्रशिक्षण हेतु वर्तमान में कुल 559 रिक्तियां हैं। यह रिक्तियां जबलपुर, सारनी, बिरसिंगपुर, चचाई, खंडवा, मंदसौर, नागपुर, सिरमौर, उमरिया, अशोकनगर, शहडोल, रीवा, सतना, शिवपुरी में हैं।
Jobs training

Jobs training : मेरिट आधार में चयन

इंजीनियरिंग अथवा नॉन इंजीनियरिंग में प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर वरीयता क्रम (मेरिट आधार) में चयन किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक आयु वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवश्यकता होने पर वेटिंग लिस्ट से चयन किया जायेगा। चयन होने पर चयनित अभ्यार्थी को मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना के आनलाईन पोर्टल पर आनलाईन कांट्रैक्ट ऑफर किया जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / पावर जनरेटिंग कंपनी देगी 550 युवाओं को प्रशिक्षण, मिलेगा 10 हजार रुपए स्टाइपेंड

ट्रेंडिंग वीडियो