scriptवॉट्सऐप पर होती थी डील, पेमेंट होने पर भेजते थे एड्रेस, फिर एक कमरे के अंदर… | mp news Big sex racket expose deal was done on WhatsApp address was sent after payment was made | Patrika News
जबलपुर

वॉट्सऐप पर होती थी डील, पेमेंट होने पर भेजते थे एड्रेस, फिर एक कमरे के अंदर…

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जहां संदिग्ध हालत में कई महिलाएं मिली हैं।

जबलपुरMar 10, 2025 / 02:43 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेक्स रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। जहां एक फ्लैट के कमरे में एक युवक और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले। साथ ही दूसरे कमरे में रैकेट का मास्टमाइंड सहित छह महिलाएं मिली। पुलिस सभी को थाने के ले जाकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

वॉटसऐप पर होती थी डील


सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने पूछताछ में बताया कि ग्राहक उसे फोन करते थे। वह वॉटसऐप पर अड्डे में मौजूद महिलाओं की तस्वीरें भेजती थी। सौदा तय होने पर ग्राहक को बुलाया जाता था। पूरी रकम एडवांस में ली जाती थी।
पूरा मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित गोलछा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के फ्लैट का है। पुलिस पहुंची तो तलाशी महिलाएं चेहरा छुपा रही थी। साथ ही मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।
बता दें कि शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां किराए के लैट में रैकेट चल रहा है। आरोपी ऐसे अपार्टमेंट को चुनते हैं, जो पुराने हों या वहां चौकीदार न हो। पहले वे कुछ दिन वहां रहकर माहौल देखते हैं। फिर ग्राहकों को बुलाकर व्यापार शुरू कर देते हैं।

Hindi News / Jabalpur / वॉट्सऐप पर होती थी डील, पेमेंट होने पर भेजते थे एड्रेस, फिर एक कमरे के अंदर…

ट्रेंडिंग वीडियो