एमपी में भाजपा नेता से रिश्वत लेते ही कर्मचारी की उतरी पेंट, लोकायुक्त का बड़ा एक्शन
अब इस मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर चीफ जस्टिस एससी वर्मा पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है जो कि उन्हें अपनी जेब से देना होगा। इतना ही नहीं उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी कोर्ट ने दिए हैं। कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग को चीफ इंजीनियर के खिलाफ तीन महीने में विभागीय जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कोर्ट ने दो हफ्ते के भीतर पूर्व के आदेश का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि यदि आदेश का पालन नहीं होगा तो अगली सुनवाई के दौरान इंजीनियर इन चीफ को फिर से हाजिर होना होगा।