scriptजबलपुर में पति पर डोरे डाल रही युवती को पत्नी ने चाकू से गोदकर मार डाला | mp news Woman Killed Girl With Knife Suspect Husband Illicit relation | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में पति पर डोरे डाल रही युवती को पत्नी ने चाकू से गोदकर मार डाला

mp news: महिला को शक था कि युवती के उसके पति पर डोरे डालती है या फिर उनके बीच अवैध संबंध है, जो महिला बीच बचाव करने आई उसे भी मारे चाकू…।

जबलपुरDec 19, 2024 / 07:55 pm

Shailendra Sharma

JABALPUR
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने शक में खून से अपने हाथ रंग डाले। महिला ने एक युवती को चाकू से गोदकर मार डाला, महिला को शक था कि युवती उसके पति पर डोरे डालती है या फिर उसके पति के साथ अवैध संबंध हैं। महिला ने युवती को बात करने के लिए बुलाया था और फिर चाकू लेकर उस पर टूट पड़ी।
JABALPUR MURDER
घटना शहर के माढ़ोताल थाना इलाके की है जहां किराए के घर में रहने वाली सोनम रजक नाम की महिला के घर में ये सनसनीखेज घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि सोनम रजक के घर पर उसकी परिचित शिखा मिश्रा अनिका मिश्रा नाम की युवती को साथ में लेकर पहुंची थी। शिखा मिश्रा को शक था कि अनिका के उसके पति से अवैध संबंध हैं या फिर वो उसके पति पर डोरे डाल रही है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और तभी शिखा ने अनिका मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया। शिखा ने अनिका की गर्दन और पेट पर कई वार किए।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान



घर में हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए जब सोनम रजक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो शिखा मिश्रा ने उसी भी नहीं छोड़ा और उस पर भी चाकू से वार किए। जिसके कारण उसे भी गंभीर चोट आई है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराई गई अनिका की मौत हो गई है।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में पति पर डोरे डाल रही युवती को पत्नी ने चाकू से गोदकर मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो