Newborn Baby : मेडिकल अस्पताल में नवजात के बदलने का मामला सामने आया है।आरोप है कि प्रसूता ने लड़के को जन्म दिया था और उसे लड़की थमा दी गई। बरगी निवासी रेणुका चौधरी ने मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक के पास शिकायत की है। मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच और प्राथमिकी दर्ज करने गढ़ा थाना पुलिस को पत्र लिखा है।
बरगी निवासी रेणुका को डिलेवरी पेन होने पर मेडिकल अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। 18 को डिलेवरी हुई थी। दो दिन तक प्रसूता और नवजात को अस्पताल में भर्ती रखा गया। महिला और उसके परिजन का आरोप है कि उन्हें बताया गया था कि लड़का हुआ है। महिला के हाथ में टैग भी लड़का होने का लगाया गया था, लेकिन बाद में डिस्चार्ज के वक्त लड़की को थमा दिया गया।
Newborn Baby : प्रसूता और परिजन का आरोप, जांच कमेटी गठित
बच्चा बदलने की शिकायत पर सीनियर विशेषज्ञ चिकित्सकों की जांच टीम गठित की है। मामले की जांच के लिए गढ़ा थाना पुलिस को भी पत्र लिखा है।
डॉ. अरविंद शर्मा, अधीक्षक, मेडिकल अस्पताल
Hindi News / Jabalpur / Newborn Baby : मेडिकल में दिया लड़के को जन्म, थमा दी लड़की, मचा हंगामा