scriptजम्मू , पहलगाम गए 1672 लोगों का कोई अता-पता नहीं, संपर्क नहीं होने से परिजनों-रिश्तेदारों की चिंता बढ़ी | No trace of 1672 people who went to Jammu Pahalgam | Patrika News
जबलपुर

जम्मू , पहलगाम गए 1672 लोगों का कोई अता-पता नहीं, संपर्क नहीं होने से परिजनों-रिश्तेदारों की चिंता बढ़ी

Pahalgam attack latest news- जम्मू गए डेढ़ हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। कई लोग कश्मीर, पहलगाम और बालटाल घूमने भी गए हैं।

जबलपुरApr 24, 2025 / 04:07 pm

deepak deewan

No trace of 1672 people who went to Jammu Pahalgam

No trace of 1672 people who went to Jammu Pahalgam

Pahalgam attack latest news – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी नरसंहार ने सभी देशवासियों को झकझोर दिया है। देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी इस कायराना हमले का तगड़ा विरोध किया जा रहा है। प्रदेश के जबलपुर में आमजनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यहां के आर्य समाज मंदिर में आतंकवाद रूपी शत्रु के विनाश व नवग्रह शांति के लिए हवन किया गया। जबलपुर अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ ने हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को नीलामी कार्य भी बंद रखा गया है। इस बीच एक चिंताजनक खबर भी सामने आई है। जबलपुर से जम्मू गए डेढ़ हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। इससे उनके परिजन और रिश्तेदार परेशान हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए हैं तो कई लोग कश्मीर, पहलगाम और बालटाल घूमने भी गए हैं।

अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ ने दी श्रद्धांजलि

जबलपुर अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ ने मंडी प्रांगण में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संघ के अध्यक्ष दीपक नौगरैया, सचिव रितेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गुरुवार को नीलामी कार्य बंद रखा गया है। निवाड़गंज की सभी दुकानें दोपहर 2 बजे तक बंद रहीं।
यह भी पढ़ें

एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर

यह भी पढ़ें

आतंकियों से बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता, गोलियों की आवाज सुनकर भागे लेकिन बनाते रहे रील


नवग्रह शांति व शत्रु नाश के लिए यज्ञ

इधर आर्य समाज मंदिर में आतंकवाद रूपी शत्रु के विनाश व नवग्रह शांति के लिए हवन किया गया। विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि आतंकी देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। नवग्रह शांति व शत्रु नाश के लिए यज्ञ किया है। इस दौरान डॉ. धीरावाणी, पवन तिवारी, असीम त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष सपन यादव आदि मौजूद थे।

1672 तीर्थयात्रियों का कोई अता पता नहीं

पहलगाम में हमले के बाद एक खबर ने लोगों को चिंतित कर दिया है। शहर से 1672 यात्री जम्मूतवी एक्सप्रेस से कटरा के लिए रवाना हुए हैं। यात्रियों के परिजन और रिश्तेदार उनसे सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सम्पर्क नहीं होने पाने से उनकी चिंता बढ़ गई है।

कश्मीर, पहलगाम और बालटाल घूमने गए

जम्मू जाने वाली माता वैष्णो देवी-जम्मू तवी एक्सप्रेस से 1672 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है। इनमें से कई यात्री आस-पास के जिलों के हैं। इनमें से अधिकांश माता वैष्णो देवी के दर्शन करने तो कई कश्मीर, पहलगाम और बालटाल घूमने गए हैं, उनसे परिजन का सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इससे सभी चिंतित हो गए हैं।
कुछ यात्रियों के परिजन रेलवे स्टेशन और ट्रैवल एजेंसियों से भी जानकारी लेने पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर आनंद नैथानी ने बताया कि उनके परिजन ट्रेन से रवाना हुए थे, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

Hindi News / Jabalpur / जम्मू , पहलगाम गए 1672 लोगों का कोई अता-पता नहीं, संपर्क नहीं होने से परिजनों-रिश्तेदारों की चिंता बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो