patrika raksha kavach : साइबर क्राइम में युवाओं और बच्चों को तेजी से टार्गेट किया जा रहा है। युवाओं को जॉब की लालच दी जा रही है, वहीं बच्चों को गेम में रिवॉर्ड पॉइंट जीतने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। ऐसे में जागरुकता और सतर्कता दिखाते हुए इस तरह के संदेशों से दूरी बना लेनी चाहिए। यह बात पत्रिका रक्षा कवच कार्यक्रम के अंतर्गत एपीएन स्कूल में एक्सपर्ट ने दी। इस दौरान सीएसपी कैंट उदयभान सिंह बागरी ने कहा कि साइबर फ्रॉड वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। हर रोज साइबर अटैकर्स नए पैंतरे अपना रहे हैं। हर एज ग्रुप को टार्गेट किया जा रहा है। ऐसे अधिक सावधान रहना आवश्यक है।
कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स ने कहा कि विद्यार्थियों को समझाना होगा कि हैकर्स हर दिन नई वेबसाइट, एप और प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। इन वेबसाइट पर आम नागरिकों की जानकारी जुटाने के बाद उन्हें वॉट्सएप, फेसबुक और टेलिग्राम पर मैसेज भेजकर चंगुल में फंसाया जाता है। इस दौरान यदि ओटीपी शेयर या अंजान लिंक को ओपन किया जाता है तो साइबर फ्रॉड आसानी से हो जाता है।
patrika raksha kavach : गेमिंग एप से बनाएं दूरी
वक्ताओं ने कहा कि इन दिनों तरह-तरह के गेमिंग एप भी आ गए हैं। इनमें युवाओं और बच्चों को ऐसे टास्क दिए जाते हैं, जिसमें माता-पिता की निजी जानकारी भरनी होती है। वहीं बैंक अकाउंट और आधार नंबर भी पूछा जाता है। इस तरह के गेम से दूरी बनाना बेहतर होगा।
patrika raksha kavach : इन्होंने रखे सुझाव
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष चमन श्रीवास्तव, केंट टीआइ रजनीश मिश्रा, टीआइ साइबर सेल अर्चना सिंह, एसआइ नीरज सिंह नेगी, एसआइ जागेश्वरी गौंड, कॉलेज रजिस्ट्रार मानवेन्द्र सिंह, प्राचार्य अजय वर्मा, सीबीइसई समन्वयक स्वाति नोटिआल ने भी सुझाव रखे।
patrika raksha kavach : इनका ध्यान रखने की दी सलाह
किसी भी लिंक पर क्लिक न करें
कोई भी ओटीपी शेयर न करें
माता-पिता के अकाउंट से जुड़ी जानकारी किसी को न दें
गेम के मिलने वाले टास्क में यदि पैसों की मांग होती है तो उसे अनइंस्टॉल करें
टर्म एंड कंडीशन की जानकारी जुटाने के बाद ही आई एक्सेप्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
Hindi News / Jabalpur / patrika raksha kavach : हैकर्स हर दिन नई वेबसाइट, एप और प्लेटफॉर्म कर रहे तैयार, अलर्ट रहे