scriptpurchase of paddy : कलेक्टर की दो टूक – धान की खरीदी में खड़ी की परेशानी तो होगी सख्त कार्रवाई | purchase of paddy: Warehouse operators are creating disputes regarding drying and rent | Patrika News
जबलपुर

purchase of paddy : कलेक्टर की दो टूक – धान की खरीदी में खड़ी की परेशानी तो होगी सख्त कार्रवाई

purchase of paddy वेयरहाउस संचालकों का रुख नरम नहीं हुआ है। यदि समस्या जाती है तो वेयरहाउसिंग कारपोरेशन गोदामों का अधिग्रहण भी कर सकता है।

जबलपुरDec 12, 2024 / 01:56 pm

Lalit kostha

Purchase of Paddy

Purchase of Paddy

purchase of paddy : धान की खरीदी में परेशानी खड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन दंडात्मक कार्यवाही करेगा। पहले ही एक वेयरहाउस संचालक पर एफआइआर दर्ज हो चुकी है। यही नहीं खरीदी करने वाली उन सहकारी समितियों पर नजर रखी जा रही है जो कि बाधा उत्पन्न कर रही हैं। इधर वेयरहाउस संचालकों का रुख नरम नहीं हुआ है। यदि समस्या जाती है तो वेयरहाउसिंग कारपोरेशन गोदामों का अधिग्रहण भी कर सकता है।

purchase of paddy : सूखत और किराया को लेकर वेयरहाउस संचालक कर रहे हैं विवाद

purchase of paddy
purchase of paddy

purchase of paddy : भ्रमित न हों किसान

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि वेयरहाउस एसोसिएशन की ओर से सूखत और किराया भुगतान के मुद्दे पर मांगें रखी गई हैं। इन मांगों का किसानों के धान से कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे भ्रमित न हों। वे स्लाट बुकिंग कर खरीदी केन्द्र पर बिना किसी बाधा के एफएक्यू धान बेच सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई इस काम में बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह धान खरीदी में आने वाली तकनीकी समस्याओं के हल के लिए टेकनिकल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
purchase of paddy
purchase of paddy

purchase of paddy : केंद्रोें में ज्यादा संख्या में पहुंचे

इधर धान खरीदी केंद्रों पर खरीदी करने वाले किसानों की संया में थोडी तेजी आई। है। अभी तक 453 किसानों ने 40 हजार 198 क्विंटल धान का विक्रय किया है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि पिछले साल इसी अवधि में 446 किसानों ने 57 हजार 614 क्विंटल धान का विक्रय किया था। ज्ञात हो कि इस साल के लिए 55 हजार 900 धान उत्पादक किसानों में पंजीयन कराया है। अभी तक 7 हजार 300 स्लाट बुक हुए हैं।
purchase of paddy
purchase of paddy

purchase of paddy : किसानों के लिए बनाया कंट्रोल रूम

धान खरीदी में किसानों को आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित यह कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। किसान धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी में आने वाली कठिनाईयों की जानकारी फोन नंबर 0761-3510012 पर दे सकेंगे।

Hindi News / Jabalpur / purchase of paddy : कलेक्टर की दो टूक – धान की खरीदी में खड़ी की परेशानी तो होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो