scriptगजब मामला: स्मार्ट मीटर हटवाने चुंबक लगाकर बढ़ा दी स्पीड, फिर ऐसे खुली पोल | put the magnet to get smart meter Increase speed | Patrika News
जबलपुर

गजब मामला: स्मार्ट मीटर हटवाने चुंबक लगाकर बढ़ा दी स्पीड, फिर ऐसे खुली पोल

smart meter : शहर के अधारताल थाना क्षेत्र में बिजली मीटर की रीडिंग बढ़ाने का अनोखा मामला सामने आया है।

जबलपुरMar 13, 2025 / 12:12 pm

Lalit kostha

Smart Meter, CG Smart Meter Update
smart meter : शहर के अधारताल थाना क्षेत्र में बिजली मीटर की रीडिंग बढ़ाने का अनोखा मामला सामने आया है। एक उपभोक्ता के घर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। उसे हटवाया जा सके, इसलिए उसने मीटर में छेड़छाड़ और चुम्बक लगाकर उसकी स्पीड बढ़ा दी। इससे रीडिंग अधिक आई। इसकी शिकायत बिजली कार्यालय में की। अधिकारियों ने खपत की हिस्ट्री चेक की, तो पूरा गड़बड़ झाला सामने आ गया। बिजली कंपनी के अनुसार उपभोक्ता ने 626 घंटे से अधिक समय तक मीटर में चुंबक लगाकर स्पीड बढ़ाई थी।

जबलपुर के दबंग पत्रकार गंगा पाठक व पत्नी सहित 10 पर FIR, हड़प ली थी आदिवासियों जमीनें

Smart Meters
Smart Meters

smart meter : दो चेक मीटर लगाए

जानकारी के अनुसार अधारताल राम नगर निवासी श्याम बिहारी ने स्मार्ट मीटर तेज चलने और अधिक बिल आने की शिकायत की। कम्पनी ने मीटर के पास दो चेक मीटर लगाए। 20 दिन तक लगातार तीनों मीटर की निगरानी की गई। प्रतिदिन की खपत और रीडिंग को देखा गया। स्मार्ट मीटर समेत दोनों चेक मीटरों में समान खपत आ रही थी। इस मामले में मीटर डाटा मैनेजमेंट पोर्टल से भी लगातार नजर रखी जा रही थी।
smart meter
smart meter : उपभोक्ता श्याम बिहारी ने मैगनेट लगाकर स्मार्ट मीटर में टेम्पर किया गया। मीटर डेटा मैनेजमेन्ट पोर्टल के जरिए यह गड़बड़झाला पकड़ में आया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

  • संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल

Hindi News / Jabalpur / गजब मामला: स्मार्ट मीटर हटवाने चुंबक लगाकर बढ़ा दी स्पीड, फिर ऐसे खुली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो