scriptSamagra Portal : जबलपुर में जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनना बंद! | Samagra Portal: Caste, Native, Birth-Death Certificate stopped being made in Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

Samagra Portal : जबलपुर में जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनना बंद!

Samagra Portal : जिले के लोकसेवा केंद्रों में जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु और इडब्ल्यूएस के अलावा दूसरे प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए लोग भटकते रहे।

जबलपुरFeb 05, 2025 / 12:13 pm

Lalit kostha

Samagra Portal

Samagra Portal

Samagra Portal : जिले के लोकसेवा केंद्रों में मंगलवार को जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु और इडब्ल्यूएस के अलावा दूसरे प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए लोग भटकते रहे। उनके आवेदन लिए गए न ही पहले के आवेदनों की कार्यवाही की जानकारी मिल सकी। समग्र एप्लीकेशन पोर्टल और दूसरे एप्लीकेशन को नए सर्वर इन्फा में माइग्रेशन के कारण सर्वर ने काम करना बंद कर दिया है।

Cancer Treatment : एमपी के इन अस्पतालों में होता है कैंसर का मुफ्त इलाज, कीमो के साथ टारगेट थैरेपी सबकुछ फ्री

Samagra Portal

Samagra Portal : पोर्टल बंद, मूल निवास और जाति प्रमाण बनवाने भटकते रहे आवेदक

हालांकि शाम को नया आदेश आया। अब इस काम को 7 से 10 फरवरी के बीच किया जाएगा। मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआइडीसी) अपने पोर्टल को अपग्रेड कर रहा है। मंगलवार को लोकसेवा केंद्रों में कोई काम नहीं हुआ। पोर्टल की गति बेहद धीमी हो गई है। जो लोग दूरदराज से अपने कामों के लिए आए, वे निराश होकर लौट गए।
Samagra Portal

Samagra Portal : तीन दिन का मिला अतिरिक्त समय

एमपीआइडीसी अब अपने सर्वर इंफ़ा में माइग्रेट की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू करेगा। ऐसे में लेागों को अतिरिक्त समय मिल जाएगा। कारपोरेशन का दावा है कि बदलाव से दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा और बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। नए सर्वर सेटअप में बेहतर सुरक्षा, उन्नत इनक्रिप्शन स्टैंडर्ड्स और मज़बूत फायरवॉल के माध्यम से बेहतर एप्लीकेशन एवं डाटा सुरक्षा प्राप्त होगी।
Samagra Portal

Samagra Portal : रोजाना आते हैं 12 सौ आवेदन

जिले में 11 लोकसेवा केंद्र से समग्र पोर्टल संबंधी सेवाएं मिलती हैं। प्रत्येक दिन 11 से 12 सौ आवेदन आते हैं। एप्लीकेशन से मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, गरीबी सूची में नाम, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, विवाह पंजीयन, इडब्लयूएस प्रमाण पत्र, खसरे व नक्शा के साथ ही विभिन्न प्रकार के लाइसेंस के लिए आवेदन किए जाते हैं।

Hindi News / Jabalpur / Samagra Portal : जबलपुर में जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनना बंद!

ट्रेंडिंग वीडियो