NSCB Medical Jabalpur में भर्ती मरीज का ब्लड सैपल लेने आया Private lab का कर्मचारी, मचा हड़कंप
NSCB Medical Jabalpur : मेडिकल अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में सुरक्षा कर्मियों ने मंगलवार को भर्ती मरीज का ब्लड सैंपल लेने के लिए आए निजी लैब के कर्मचारी को पकड़ा।
NSCB Medical Jabalpur: मेडिकल अस्पताल के अस्थि रोग विभाग में सुरक्षा कर्मियों ने मंगलवार को भर्ती मरीज का ब्लड सैंपल लेने के लिए आए निजी लैब के कर्मचारी को पकड़ा। उसे अधीक्षक कार्यालय ले जाया गया। उसने बताया कि दो पीजी छात्रों के कहने पर वह यहां आया है।
NSCB Medical Jabalpur: दो पीजी छात्रों ने बुलाया था, वापस कराई राशि
छात्रों के मोबाइल पर निजी लैब के कर्मियों के साथ वाट्सऐप में जांच संबंधी चैटिंग को देखने के बाद छात्रों ने अपनी गलती मान ली। सुरक्षाकर्मी ने मरीज को दी गई राशि भी वापस कराई। इससे पहले गायनिक विभाग में एक कसंलटेंट ने दो पीजी छात्रों की ओर से निजी लैब में मरीजों के सैंपल भेजे जाने का मामला पकड़ा था।
NSCB Medical Jabalpur: मरीजों के सैंपल की जांच निजी लैब से कराए जाने का मामला सामने आया है। इसमें दो पीजी छात्रों ने अपनी गलती स्वीकार की है। पीजी छात्रों पर कार्रवाई का अधिकार डीन व विभागाध्यक्ष को है। इससे पहले भी सभी एचओडी को इस संबंध में पत्र लिखा जा चुका है।
डॉ. अरविंद शर्मा, अधीक्षक
Hindi News / Jabalpur / NSCB Medical Jabalpur में भर्ती मरीज का ब्लड सैपल लेने आया Private lab का कर्मचारी, मचा हड़कंप