social media से दूरी बनाए रखें छात्र, अनजान URL पर नहीं करें क्लिक
social media सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राइटिंग सुधारने, स्पीकिंग स्किल्स, मैथ्स की ट्रिक और कोडिंग सिखाने के विज्ञापन आते हैं। इनमें मौजूद लिंक पर क्लिक नहीं करें।
social media : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राइटिंग सुधारने, स्पीकिंग स्किल्स, मैथ्स की ट्रिक और कोडिंग सिखाने के विज्ञापन आते हैं। इनमें मौजूद लिंक पर क्लिक नहीं करें। उसमें एपीके फाइल्स होती हैं, जो मोबाइल हैक कर लेती हैं। इसके बाद हैकर्स आपके मोबाइल के डेटा का जैसे चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बात पत्रिका रक्षा कवच कार्यक्रम में स्टेट साइबर सेल के एसआइ हेमंत पाठक ने छात्र-छात्राओं से कही। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब प्लेटिनम के सदस्यों की सहभागिता भी रही। एक्सपर्ट ने कहा कि साइबर ठगी होने पर परिजन, शिक्षकों और पुलिस को इसकी जानकारी दें।
एक्सपर्ट ने छात्राओं को बताया कि फर्जी प्रोफाइल बनाकर तस्वीर वायरल की जाती है। फिर ब्लैकमेल कर रुपए मांगे जाते हैं। अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी सीमित रखना चाहिए। इसके साथ ही हमेशा प्रोफाइल को लॉक रखें। अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। कोई फर्जी प्रोफाइल बनाता है, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।
social media : इनका रखें ध्यान
यदि ब्लेकमेलिंग की जा रही है, तो परिजनों को बताएं।
किसी भी अंजान के साथ अपनी तस्वीर या जानकारी शेयर न करें।
सिक्युरिटी फीचर्स हमेशा ऑन रखें।
किसी भी पासवर्ड को किसी से शेयर न करें।
अननोन नबरों से आने वाले वीडियो और वाइस कॉल रिसीव करने से बचें।
जिस नबर या आईडी से कॉल आया उक्त नबर को तत्काल करें ब्लॉक।
social media : रिवॉर्ड्स मैसेज से बनाएं दूरी
विशेषज्ञ ने बताया कि गिफ्ट जीतने के किसी भी मैसेज पर क्लिक न करें। किसी भी लिंक को डिवाइस पर ओपन करने से बचें। यदि अनचाहा कोई फोन आता है, तो उसे कोई जानकारी न दें। किसी को भी किसी ओटीपी शेयर न करें। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष अमिता स्वामी, उपाध्यक्ष सोनल तिवारी, टीआइ कीर्ति पांडे मौजूद रहीं।
Hindi News / Jabalpur / social media से दूरी बनाए रखें छात्र, अनजान URL पर नहीं करें क्लिक