scriptजबलपुर में समर स्पेशल झील महोत्सव, नर्मदा किनारे 5 से 20 अप्रेल तक होगा आयोजन | Summer Special Jabalpur Lake Festival from 5 to 20 April on Narmada | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में समर स्पेशल झील महोत्सव, नर्मदा किनारे 5 से 20 अप्रेल तक होगा आयोजन

jabalpur Lake Festival : गर्मी की छुट्टियों में बरगी की वादियों में आयोजित होने वाले झील महोत्सव बच्चों के लिए रोमांचक होने वाला है।

जबलपुरMar 28, 2025 / 12:54 pm

Lalit kostha

jabalpur Lake Festival

jabalpur Lake Festival

jabalpur Lake Festival : गर्मी की छुट्टियों में बरगी की वादियों में आयोजित होने वाले झील महोत्सव बच्चों के लिए रोमांचक होने वाला है। वे वाटर स्पोर्ट्स, एयर स्पोर्ट्स व लैंड स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकेंगे। इस सबके बीच आयोजकों के सामने पर्यटकों को गर्मी से बचाने की चुनौती होगी। दरअसल इस बार का झील महोत्सव समर स्पेशल होने वाला है।

पत्रकार गंगा पाठक की खैर नहीं, ‘हमराज’ गिरफ्तार, हर फर्जीवाड़े में बनता था गवाह

Lake Festival

jabalpur Lake Festival : टेंट के भरोसे होगा समर स्पेशल झील महोत्सव, तारीख भी बदली

तापमान बढ़ने के साथ दिन में गरम हवा लोगों को अभी से झुलसाने लगी है। इसे देखते हुए सुबह व शाम को 3-3 घंटे स्पोर्ट्स के आयोजन का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जबलपुर पुरातत्व पर्यटन व संस्कृति परिषद झील महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। उनके सामने फंड को लेकर भी चुनौती है। दरअसल 9 साल पहले झील महोत्सव के आयोजन के लिए जबलपुर को शासन से 2 करोड़ रुपये का फंड मिला था। लेकिन इस बार आयोजन के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड से केवल 25 लाख रुपये की राशि ही मिली है।
Lake Festival
water sports

jabalpur Lake Festival : सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा रोमांच

झील महोत्सव मंडला जिले की सीमा के अंतिम गांव देवरी बकई के नर्मदा व्यू में आयोजित होगा। पर्यटक यहां क्रूज पर नाइट सफारी और हाउस बोट का लुत्फ उठा सकेंगे। बरगी बांध पर दो क्रूज चलाए जाएंगे जो पर्यटकों को एक घंटे बांध में नौका विहार कराएंगे। इस दौरान नगर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। क्रूज पर स्वादिष्ट व्यंजन की भी व्यवस्था की जाएगी। जल विहार के लिए एक हाउस बोट पर बरगी बांध में उतारा जाएगा जो खास अनुभव कराएगा।
Lake Festival
mp Tourism

jabalpur Lake Festival : झील महोत्सव

  • 5 से 20 अप्रेल तक होगा आयोजन
  • 2 करोड़ से आयोजन हुआ वर्ष 2016 में
  • 25 लाख मिले हैं आयोजन के लिए इस बार एमपी टूरिज्म बोर्ड से
  • 3-3 घंटे सुबह शाम होगा आयोजन
  • 12 स्विस टेंट लगेंगे
  • 12 सामान्य टेंट लगेंगे कैम्पिंग के लिए

jabalpur Lake Festival : ताकि समस्या न हो

समर सीजन को देखते हुए झील महोत्सव में स्पोर्ट्स गतिविधियों का आयोजन सुबह-शाम के समय 3-3 घंटे किया जाएगा, जिससे की पर्यटकों को गर्मी के कारण किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
  • हेमंत सिंह, सीईओ, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन व संस्कृति परिषद

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में समर स्पेशल झील महोत्सव, नर्मदा किनारे 5 से 20 अप्रेल तक होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो