आर्टिस्ट अभिषेक गुप्ता और साथियों ने लाइव पेंटिंग बनाकर की यातायात सुधारने की अपील Viral Painting: शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने वैसे तो सभी अपने अपने तरीकों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना एक शब्द बोले भी हजारों शब्दों के बराबर न केवल आवाज उठा रहे हैं, बल्कि जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा करने से भी नहीं चूक रहे हैं। सोमवार को ऐसे ही कुछ जागरुक नागरिक जो पेशे से चित्रकार भी हैं, उन्होंने रानीताल चौराहे पर लाइव पेंटिंग बनाकर यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ वहां हो रहीं दुर्घटनाओं का चित्रण किया। उन्होंने मूक सांकेतिक अपील करते हुए जिम्मेदारों को यमराज के साथ खड़ा कर दिया।
यमराज के साथ बनाई मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी की फोटो, पेंटर का वीडियो हुआ वायरल
Viral Painting: ये है मामला
रानीताल चौराहे पर दोपहर 1 बजे के आसपास कुछ कलाकार यातायात से जुड़े चित्र बना रहे थे। उनके सामने घट रही घटनाओं को लेकर वे स्लोगन आदि भी लिखकर सडक़ दुर्घटनाओं से आम नागरिकों को बचाने की अपील मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर और एसपी से कर रहे थे। पेशे से आर्टिस्ट अभिषेक गुप्ता और उनके साथियों ने रानीताल में एक्सीडेंट से जुड़ी एक पेंटिंग तैयार की, जिसमें यमराज के समकक्ष उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अभिलाष पांडे, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय की फोटो भी बना दी। अभिषेक ने बतया इससे यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि यदि ये चारों सोच लें तो हर चौराहे का यातायात दुरुस्त हो सकता है, अन्यथा यमराज का तांडव रोज किसी न किसी की जान लेता रहेगा।
Viral Painting: सालों से हो रही अनदेखी
अभिषेक ने बताया यहां बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से हम यह संदेश शासन और प्रशासन को देना चाह रहा हूं कि ये चौराहा सालों से उपेक्षित हो रहा है। फ्लाईओवर बनने के बाद नीचे अराजकता हो रही है। यहां आधा दर्जन मार्गों का संगम होता है, ऐसे में सबसे ज्यादा दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। महिलाएं और बच्चियों के लिए यह काफी खतरनाक है, वो कांप जाती है। विकलांग और बुजुर्ग बमुश्किल ही रास्ता पार कर पाते हैं। मेरा पेंटिंग के द्वारा सिर्फ एक ही संदेश है कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि इसका कुछ उपाय करें ताकि लोग सुरक्षित व निश्चिंत होकर यहां से गुजर सकें।\
Viral Painting: दिए कई संदेश, दिखाई हकीकत
पेंटिंग करने वाले कलाकारों ने कई तरह की पेंटिंग बनाई, स्लोगन आदि लिखकर कई तरह के संदेश दिए। इसके अलावा कुछ पेंटिंग में उन्होंने एक्सीडेंट या रोज होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं का चित्रण कर हकीकत से रूबरू कराने का प्रयास किया। इस दौरान चौराहे से गुजर रहे लोगों ने रुककर उनके वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर भी किए।
Hindi News / Jabalpur / यमराज के साथ बनाई मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी की फोटो, पेंटर का वीडियो हुआ वायरल