CG Crime: खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फूटेज
थाना प्रभारी बोधघाट, लीलाधर राठौर: बोधघाट पुलिस द्वारा सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कमरे में मिले साक्ष्य के आधार पर और आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के लोगों से भी मामले में पूछताछ कर रही है।
लूट की नीयत से हत्या की आशंका
आशंका की जा रही है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में रखे आभूषण और रुपए लूटने की नियत से घर में प्रवेश कर महिला डॉ की हत्या की गई होगी। (chhattisgarh news) बोधघाट पुलिस की माने तो घर के भीतर लाखों रूपए नकद व सोने चांदी के जवाहरात मौजूद है। ऐसे में किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट अथवा चोरी की आशंका को नकारा जा रहा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दरवाजा नहीं खोलने पर हुआ शक
पुलिस के मुताबिक सुबह आठ बजे डॉ के घर में काम करने वाली मेड रोज की तरह काम करने के लिए पहुंची लेकिन घर का दरवाजा भीतर से बंद होने के कारण आवाज देने पर भी नहीं खुलने पर पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। बोधघाट पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो वहां डॉ अर्चना घोष को अपने कमरे में बेसुध पड़ा देखा गया जिसका परीक्षण करने पर मृत पाया गया।
ओडिशा के भुवनेश्वर में आयुर्वेद कॉलेज
CG Crime: बोधघाट पुलिस के अनुसार मृतक डॉक्टर अर्चना घोष के पति डॉ बीडी राय भानपुरी अस्पताल में पदस्थ हैं। वह अपने घर में अकेली ही रहती थी और बीच बीच में उनके पति घर आते थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद उनके बेटे की शादी होने वाली थी। जिसकी तैयारी में वे जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि मृतिका ओडिशा के भुवनेश्वर में आयुर्वेद कॉलेज में प्रोफेसर थी और कुछ वर्ष पूर्व वीआरएस ले ली थी।